बारातियों के पंसद गाना नहीं बजाने को लेकर हुआ विवाद, बैंड बजाने वालों के गाड़ियों को किया आग के हवाले 

जबलपुर के चरगवां का मामला, पुलिस ने शुरू की मामले की जांच।

Updated: Feb 25, 2023, 02:00 PM IST

जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर में अजीबोगरीब मामला सामने आया है। यहां बारातियों द्वारा शादी में अपना पसंदीदा गाना ना बजाने को लेकर विवाद हो गया और बैंड बजाने वाले लोगों की तीन बाइकों में आग लगा दी पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

घटना चरगवां थाना क्षेत्र के डोंगर झांसी गांव की है। यहां शुक्रवार को गांव के निवासी धनराज ठाकुर की बेटी का विवाह होना था। करीब आधी रात को बारात पहुंचने के बाद बारातियों ने अपने मनपसंद गाने बजाने की मांग शुरू कर दी। उनकी मांगें पूरी नहीं होने से नाराज कुछ बारातियों ने कथित तौर पर वाहनों में आग लगा दी।
 
घटना की जांच कर रहे चरगवां थाना प्रभारी विनोद पाठक ने बताया कि डोंगर झांसी गांव में रहने वाले धनराज ठाकुर की बेटी की बारात धनवंतरी नगर के परसवाड़ा गांव से पहुंची थी। तभी रात करीब 12 बजे कुछ अज्ञात आरोपियों ने बैंड बाजों की तीन बाइकों में आग लगा दी। एक-एक कर तीनों वाहन जलकर राख हो गए। हम वीडियो रिकॉर्डिंग की जांच कर रहे हैं और समारोह के दौरान मौजूद लोगों के बयान लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।