फंसे मजदूरों, लोगों व छात्रों को मप्र लौटा लाएं : कमलनाथ

कांग्रेस प्रदेश अध्‍यक्ष कमलनाथ ने कहा है कि मध्यप्रदेश सरकार को भी देश के अन्य राज्यों में फँसे प्रदेश के छात्रों , नागरिकों व मज़दूरों को वापस लाने के लिये गाइडलाइन का पालन कर गंभीर प्रयास करना चाहिये।

Publish: Apr 19, 2020, 07:55 AM IST

students file picture
students file picture

लॉकडाउन के कारण कोटा में मप्र के कई छात्र फंस गए हैं। कांग्रेस प्रदेश अध्‍यक्ष कमलनाथ ने ट्वीट कर कहा है कि यूपी सरकार ने राजस्थान के कोटा में फँसे अपने प्रदेश के छात्रों को वापस लाने के लिये बसे भेजी है। मध्यप्रदेश सरकार को भी देश के अन्य राज्यों में फँसे प्रदेश के छात्रों , नागरिकों व मज़दूरों को वापस लाने के लिये आवश्यक गाइडलाइन का पालन कर गंभीर प्रयास करना चाहिये।

 

गौरतलब है कि बिहार और उत्तर प्रदेश से हजारों की संख्या में इंजीनियरिंग और मेडिकल की प्रवेश परीक्षाओं की तैयारी करने कोटा गए हजारों छात्र लॉकडाउन में वहीं अटक गए हैं।  करीब 35 हजार फंसे छात्रों की घर वापसी को लेकर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बीच कड़वाहट पैदा हो गई है। विवाद तब बढ़ा जब राजस्थान सरकार की ओर से इन छात्रों को अपने घर लौटने के लिए पास जारी किए जाने लगे। कुछ छात्र अपने गृह राज्य की सीमा पर पहुंचे तो उन्हें रोक दिया गया। इसके बाद बिहार सरकार ने केंद्र को पत्र लिखकर कहा कि ये लॉकडाउन के नियमों के खिलाफ है, इस पर तुरंत कार्रवाई की जाए।