दिल्ली में मच्छर मार रहा हूं, विजयवर्गीय के ट्वीट पर कांग्रेस का पलटवार, रोडमैप बनाने गए थे या मच्छर मारने

नरेंद्र सलूजा ने गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा से कहा कि आपने कितने मच्छर मारे, जब तक मामाजी हैं आप लोगों को मच्छर ही मारने हैं

Updated: Apr 28, 2022, 10:03 AM IST

भोपाल। मध्य प्रदेश बीजेपी के बड़े नेता दिल्ली पहुंचे हुए हैं। यहां आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कोर ग्रुप की बैठक बुलाई गई है। हालांकि, बैठक से पूर्व बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने बताया कि वे मच्छर मार रहे हैं। इसपर कांग्रेस ने पलटवार करते हुए कहा है कि दिल्ली रोडमैप बनाने गए थे या मच्छर मारने।

दरअसल, राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा समेट अन्य नेता इस बैठक के लिए एक दिन पहले ही दिल्ली पहुंच गए थे। विजयवर्गीय ने दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार पर निशाना साधते हुए मच्छर मारने संबंधी ट्वीट किया था और बताया था कि यहां पॉवर कट के कारण उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

यह भी पढ़ें: नरेंद्र मोदी को शर्म आनी चाहिए, पेट्रोल पर VAT को लेकर PM के तंज पर CMs का पलटवार

विजयवर्गीय ने बुधवार देर रात एक ट्वीट में लिखा कि, 'मैं दिल्ली में हूँ। यहां पिछले 1 घंटे से लाइट नहीं है। खिड़की खोली तो हवा के साथ मच्छर भी आ गए है। अंधेरे में मच्छर मार रहा हूँ। सुबह स्कोर बताऊँगा! जय हो फ्री बिजली वाली सरकार।'

बीजेपी महासचिव के इस ट्वीट पर पलटवार करते हुए कांग्रेस प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने लिखा कि, 'सुना था कि भाजपा के तमाम नेता आज दिल्ली में 23 का रोडमैप बनाने गये है लेकिन ये क्या ये तो वहाँ जाकर मच्छर मार रहे है…? नरोत्तम जी आप भी एक दिन पहले गये है, आपने कितने मारे…? अब जब तक मामाजी है, आप लोगों को मच्छर ही मारने है। स्कोर आज मामाजी पूछ लेंगे।'

बता दें कि बीजेपी के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष ने यह बैठक बुलाई थी। इसमें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा, बीजेपी राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय शामिल हुए। बताया जा रहा है कि बैठक के दौरान मिशन-2023 को लेकर मंथन और शिवराज कैबिनेट में फेरबदल को लेकर चर्चा हुई।