जब धरती पर अधर्म और पाप बढ़ते हैं तो संतो को आगे आना पड़ता है, BJP पापी है: कंप्यूटर बाबा

उपचुनाव में हुई कंप्यूटर बाबा की एंट्री, बाबा ने बीजेपी के खिलाफ खोला मोर्चा, बोले- जब अधर्म और पाप बढ़ते हैं तो संत समाज को आगे आना पड़ता है

Updated: Oct 15, 2021, 10:40 AM IST

खंडवा। मध्य प्रदेश में उपचुनाव के लिए प्रचार अभियान चरम पर है। कांग्रेस और बीजेपी दोनों पार्टियों के नेता लगातार जनसभाएं कर रहे हैं। इसी बीच चुनाव प्रचार अभियान में कंप्यूटर बाबा की एंट्री ने सियासी सरगर्मियां बढ़ा दी है। बाबा ने आते के साथ बीजेपी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। कंप्यूटर बाबा ने कहा है कि जब धरती पर अधर्म और पाप बढ़ते हैं संत समाज को आगे आना पड़ता है।

कंप्यूटर बाबा ने खंडवा लोकसभा क्षेत्र से बीजेपी के खिलाफ बिगुल फूंक दिया है। उन्होंने यहां मांधाता में कांग्रेस उम्मीदवार के समर्थम में प्रचार किया। कंप्यूटर बाबा ने इस दौरान कहा कि बीजेपी के लोग पापी हैं। ये जनता  को बरगला ना दें, इसलिए हम लोगों ने अपब अनुष्ठान छोड़कर मैदान में उतरने का फैसला लिया है।'

यह भी पढ़ें: भुखमरी सूचकांक में पाकिस्तान, बांग्लादेश और नेपाल से भी पीछे भारत, 7 पायदान गिरा नीचे

कंप्यूटर बाबा ने आगे कहा कि, 'जब भी धरती पर अत्याचार बढ़ा है और लोगों ने पुकार लगाई है तो भगवान को जन्म लेना पड़ा है। जब-जब अत्याचार बढ़े तो संत समाज को आगे आना पड़ा। हम कांग्रेस के कार्यकर्ता नहीं हैं। हम इसलिए आगे आए हैं क्योंकि बीजेपी अधर्मी है। हम भगवान से भी कांग्रेस को जीत दिलाने की प्रार्थना करेंगे।'

बाबा ने आगे कहा, 'हम मेहनत करेंगे, माताओं-बहनों से अनुरोध करेंगे।संत समाज जनता के बीच में अपनी बात रखेगा कि बीजेपी सरकार में अन्याय हो रहा है। हमने कई समूह बनाए हैं, जो विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव प्रचार का काम देखेंगे। लोगों से अपील है कि वे कमलनाथ को मजबूत बनाएं।  कांग्रेस उम्मीदवार ठाकुर राजनारायण सिंह को विजयी बनाएं।'

यह भी पढ़ें: खंडवा में बीजेपी नेताओं के प्रवेश पर ग्रामीणों ने लगाई रोक, सांसद लालवानी बिना प्रचार लौटने पर हुए मजबूर

कंप्यूटर बाबा ने कहा कि केंद्र और राज्य में अधर्म की सरकार है। उन्होंने कहा, 'आज महंगाई हद से ज्यादा बढ़ चुकी है। तेल और सब्जियों के दाम आसमान छू रहे हैं। लोगों को रोटी मुश्किल से मिल पा रहा है। नर्मदा नदी में धड़ल्ले से अवैध खनन किया जा रहा है। गोशालाओं के बेहद बुरे हाल हैं। गौमाता सड़कों पर ठोकरें कहा रहिं हैं। जो अन्याय-अधर्म का काम करेगा, उन्हें पाप लगेगा।'