Corona MP : भोपाल-इंदौर में आज से कम्युनिटी सर्वे

इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) की महामारी विशेषज्ञों की टीम 250-250 लोगों के सैंपल लेकर करेगी कोरोना जांच

Publish: Jun 12, 2020, 11:36 PM IST

Photo courtesy : smart energy
Photo courtesy : smart energy

मध्य प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। भोपाल-इंदौर की चिंताजनक हालत के मद्देनजर आज से कम्युनिटी सर्वे किया जाएगा। यह सर्वे इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) की महामारी विशेषज्ञों की टीम करेगी। भोपाल-इंदौर में कोरोना संक्रमण का स्तर जांचने के लिए आज से कम्युनिटी सर्वे शुरू हो रहा है। इस सर्वे टीम में पांच विशेषज्ञ शामिल हैं। जिनमें GMC भोपाल, एम्स भोपाल, MGM इंदौर के पीएसएम डिपार्टमेंट के डॉक्टर और आईडीएसपी के विशेषज्ञ शामिल है। तीन दिनों तक चलने वाले सर्वे के तहत प्रदेश के भोपाल, इंदौर के चार-चार कंटेनमेंट जोन के रहवासियों के सैंपल लिए जाएंगे। सैंपल उन लोगों के लिए जाएंगे जिनमें कोरोना के लक्षण नहीं दिखें हैं। दोनों शहरों में करीब 250-250 लोगों के सैंपल लेकर कोरोना की जांच होगी।

एक दिन में भोपाल में मिले 78 कोरोना मरीज

भोपाल में एक दिन में 78 कोरोना संक्रमित मरीज मिले थे, वहीं 4 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो गई। मिलने के बाद शासन ने कोरोना संक्रमण का स्तर जांचने का फैसला लिया है। नए मरीजों में इमरजेंसी काल सेंटर 108 के 15 और कर्मचारी शामिल हैं। जिसके बाद संक्रमित कर्मचारियों की संख्या 35 हो चुकी है। जिसके बाद जिगित्जा हेल्थ केयर ने C-12 मॉल स्थित कॉल सेंटर बंद कर दिया है। कॉल सेंटर की सेवाएओं पर कोई असर ना पड़े इस लिए सीएम हेल्प लाइन के कॉल सेंटर की मदद ली जा रही है। भोपाल जिला अदालत में जहांगीराबाद पुलिस द्वारा पेश किए गए एक आरोपी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद मजिस्ट्रेट समेत 10 लोग होम क्वारेंटाइन हो गए हैं।

इंदौर में वरिष्ठ रंगकर्मी प्रो. संजय जैन की कोरोना से मौत 

इंदौर में कोरोना मरीजों की संख्या 3972 हो गई। वहीं कोरोना से मरने वालों की 164 संख्या हो गई। गुरूवार रात जारी बुलेटिन के अनुसार 1920 सैंपलों में से 50 नए संक्रमित मरीज मिले हैं। जबकि 55 कोरोना मरीजों को ठीक होने पर घर भेजा गया है अब तक इंदौर शहर में 2673 कोरोना मरीजो को डिस्चार्ज किया जा चुका है। शहर में अभी तक कुल एक्टिव केस 1135 है। मरने वालों में इंदौर के सीनियर प्रोफेसर डॉ. संजय जैन भी शामिल हैं। संजय रंगमंच के बेहतरीन कलाकार थे। 100 से ज्यादा नाटकों की प्रस्तुति से कला का लोहा मनवा चुके थे। प्रोफेसर का इलाज चोइथराम अस्पताल में हो रहा था।

प्रदेश में 10,241 कोरोना पॉजिटिव

मध्य प्रदेश में गुरुवार को कोरोना संक्रमण के 192 नए मामले सामने आए। जिसके बाद राज्य में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 10241 पहुंच गया है। मध्य प्रदेश स्वास्थ्य विभाग की हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक राज्य में अब तक 7042 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। मध्य प्रदेश में कोरोना से 431 लोगों की जान जा चुकी है। मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 10241, रिकवरी रेट 66 फीसदी है।