Indore : 24 घंटों में मिलेगी कोरोना रिपोर्ट

Narottam Mishra Indore Visit : कांग्रेस ने कहा कि उपचुनाव की तैयारियों से फुर्सत मिली तब इंदौर के मरीजों का हाल जानने आए हैं

Publish: Jun 26, 2020, 01:53 AM IST

मध्यप्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री नरोत्तम मिश्रा इंदौर के दौरे पर हैं। इस दौरान उन्होंने कोविड अस्पताल में कोरोना मरीजों से मुलाकात की। स्वास्थ्य मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने अधिकारियों के साथ कोरोना को लेकर बैठक भी की। उन्होंने कोरोना जाँच की रिपोर्ट 24 घंटे के भीतर उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। इंदौर कमिश्नर हेल्थ ने कहा है कि सोमवार से कोरोना मरीजों की जांच की रिपोर्ट 24 घंटे के भीतर उपल्ब्ध कराने की व्यवस्था की जा रही है।

बैठक के पहले स्वास्थ्य मंत्री नरोत्तम मिश्रा इंदौर ने अरविंदो अस्पताल में कोरोना मरीजों का हालचाल जाना। कोविड वार्ड में नरोत्तम मिश्रा पीपीई किट पहने दिखाई दिए। स्वास्थ्य मंत्री ने यहां पूरे वार्ड का निरीक्षण कर कोरोना मरीजों से बातचीत की और उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली।मरीजों को ढांढस बंधाते हुए उन्होंने कहा कि ‘सरकार आपके साथ है। आप निश्चिंत होकर इलाज करवाएं,घबराने की जरूरत नहीं है।‘इस दौरान जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट भी वार्ड में मौजूद थे।

स्वास्थ्य मंत्री ने मीडिया से कहा कि इंदौर में कोरोना की शुरुआत पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार के समय में हुई। जब जमाती बाहर से आकर इंदौर की सघन बस्तियों में पहुंच गए थे। ये इंटेलिजेंस फेलियर की एक बड़ी घटना थी, लेकिन जब हमारी सरकार बनी उस वक्त कोराना संक्रमण में इंदौर, मुंबई और दिल्ली तीनों की स्थिति एक समान थी। आज जब आप निष्पक्ष होकर हमारी सरकार के काम का मूल्यकन करेंगे, तो आपको समझ आ जाएगा कि इंदौर 74% वृद्धि दर के साथ तेजी से कोरोना से जंग जीतने की ओर अग्रसर है। वहीं गैर बीजेपी शासित राज्यों में महाराष्ट्र और दिल्ली में कोराना संक्रमित मरीजों को मरीजों को इलाज के लिए दर-दर भटकना पड़ रहा है। गौरतलब है कि मंगलवार 23 जून को स्वास्थ्य मंत्री नरोत्तम मिश्रा उज्जैन में कोरोना के मरीजों से मिलने अस्पताल पहुंचे थे।

कांग्रेस ने साधा स्वास्थ्य मंत्री पर निशाना

स्वास्थ्य मंत्री नरोत्तम मिश्रा के इंदौर दौरे को लेकर कांग्रेस ने निशाना साधा है। पद्रेश कांग्रेस कमेटी अध्‍यक्ष के मीडिया समन्‍वयक नरेंद्र सलूजा ने कहा है कि प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री इस कोरोना महामारी में उपचुनाव को लेकर रणनीति बनाने और तैयारी करने के लिए खूब बैठकें करते हैं। पार्टी के बागियों को समझाने ग्वालियर तक जाते हैं, लेकिन इंदौर आने फुर्सत उन्हें अब मिली है। कांग्रेस ने कटाक्ष करते हुए कहा है कि कोरोना हॉट स्पॉट बने हुए 64 दिन बीत जाने के बाद इंदौर पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री का स्वागत है।

गौरतलब है कि मध्य प्रदेश में कोरोना के मामले में इंदौर, भोपाल और उज्जैन पहले तीन स्थान पर बने हुए हैं। सबसे ज्यादा 207 मौतें भी इंदौर में ही हुई हैं। इंदौर में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा इंदौर में 4461 हो गया गया है।