Corona in MP : भोपाल में 135 पॉज़िटिव

Coronavirus India : इंदौर में जज का रीडर कोरोना संक्रमित, 24 जुलाई तक कोर्ट बंद

Publish: Jul 17, 2020, 04:56 AM IST

भोपाल। राजधानी में कोरोना के रिकॉर्ड 135 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। गुरूवार को नए शहर और पुराने शहर के कई इलाकों से कोरोना संक्रमित नए मरीज मिले हैं। सीआरपीएफ बंगरसिया के 2 जवान संक्रमित हुये हैं, गांधी मेडिकल कॉलेज से 3 व्यक्तियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है। शहर के अशोका गार्डन, शाहपुरा, अरेरा कॉलोनी, पिपलानी, साकेत नगर, ऐशबाग, अवधपुरी समेत अलग-अलग इलाकों से कोरोना मरीज मिले हैं।   भोपाल में संक्रमितों की संख्या 3991 हो गई है। इसमें आखिरी एक हजार केस 12 दिन के अंदर आए हैं। इसके पहले भोपाल में रविवार को 106 मरीज मिले थे।

बैरसिया का बसई इलाका 18 जुलाई तक रहेगा लॉकडाउन

भोपाल में कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए इब्राहिमगंज इलाके में सात दिन के लिए टोटल लॉकडाउन किया गया था । अब बैरसिया के बसई इलाके में 18 जुलाई तक के लिए लॉकडाउन लगा दिया गया है। यहां पर मंगलवार को 5 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। प्रशासन ने बसई की सीमाएं भी सील कर दी हैं।

 हाइकोर्ट की इंदौर खंडपीठ का रीडर संक्रमित

इंदौर के चिमनबाग चौराहा और उषा फाटक इलाके में 40 पॉजिटिव मरीज निकले। इंदौर में मरीजों की संख्या 5632  हो गई है। मध्यप्रदेश हाईकोर्ट की इंदौर खंडपीठ में पदस्थ रीडर प्रवीण मालवीय संक्रमित मिले हैं । जिसके बाद कोर्ट को 24 जुलाई तक के लिए बंद करने का फैसला लिया गया है। कोर्ट में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से भी सुनवाई नहीं होगी।  वहीं रीडर के संपर्क में आए 23 कर्मचारियों को 14 दिनों के लिए होम क्वारैंटाइन कर दिया। इंदौर में 15 जुलाई की रात आई रिपोर्ट में कोरोना के 136 नए मरीज मिले। इससे संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 5632 पर पहुंच गई है। वहीं अब तक अब तक 280 लोगों की मौत हो चुकी है।

नहीं थम रहा कोरोना का कहर, फिर भी लोगों में नहीं है डर

वहीं ग्वालियर चंबल संभाग में कोरोना का कहर लगातार जारी है। बीते 24 घंटे में ग्वालियर संभाग में 198 लोग कोरोना से संक्रमित मिले थे। जिसमें ग्वालियर में 127,मुरैना में 45 भिंड में 00 दतिया में 13 शिवपुरी में 10 और श्योपुर में 3 तीन लोग कोरोना से संक्रमित मिले हैं। वहीं ग्वालियर जिले में कुल मरीजों की संख्या 1400 पर पहुंच गई है। ग्वालियर में 21 जुलाई तक टोटल लॉकडाउन लगाया गया है। बुधवार को ग्वालियर के कई इलाकों में लोग सड़कों पर घूमते दिखाई दिए। पुलिस ने कई स्थानों पर सख्ती की, कुछ स्थानों पर डंडा चलाया तो कहीं बेवजह घूम रहे लोगों को मुर्गा बनाया।  

प्रदेश में बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर शासन ने जिलों में दुकानें खोलने और बंद करने को लेकर निर्णय लेने का जिम्मा क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप को दे दिया है। उनकी सलाह पर ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।