MP corona update : 52 में से 51 जिलों में पहुंचा कोरोना

coronavirus mp : प्रदेश में 7500 पॉजिटिव, सागर में एक दिन में मिले 27 नए मरीज

Publish: May 29, 2020, 08:59 PM IST

Photo courtesy : jagran
Photo courtesy : jagran

मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है। राज्य के 51 जिलों में कोरोना वायरस ने अपना पांव पसार लिया है। प्रदेश के 27 जिलों में कोरोना से मौत हुई है।  मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा साढे सात हजार को पार कर गया है जिनमें केवल इंदौर और भोपाल से क्रमशः 3344 व 1395 मरीज शामिल हैं। गुरुवार को सागर जिले में 27 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं वहीं दो लोगों की मौत भी हुई है।

मध्यप्रदेश के सागर जिले की स्थिति बेहद खराब बताई जा रही है। जिले में एक ही दिन में दो दर्जन से ज्यादा नए कोरोना संक्रमित मरीज मिलने के बाद लोग काफी डरे हुए हैं। बीएमसी वायरोलॉजी लैब की रिपोर्ट के मुताबिक जिले में गुरुवार को 27 नए पॉजिटिव मरीज मिले हैं जिनमें 18 पुरुष व 9 महिलाएं शामिल हैं। जिले में 27 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की रिपोर्ट आने के बाद संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 139 तक जा पहुंचा है जिसमें 36 लोगों को पूर्ण रूप से स्वस्थ्य होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है।बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज के डीन जीएस पटेल ने बताया कि सदर के एक ही परिवार के 17 मरीज कोरोना संक्रमित पाए गए हैं जिनमें 12 पुरुष व 5 महिलाएं शामिल हैं। सदर में अब कुल संक्रमित मरीजों का संख्या बढ़कर 76 हो गयी है। एक ही परिवार के इतने संख्या में संक्रमित मरीजों के मिलने के बाद सदर इलाका हॉटस्पॉट हो गया है। 

पटेल ने बताया कि जिले के मड़िया विट्ठल नगर से भी एक ही परिवार के 7 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं जिनमें 4 पुरुष व 3 महिलाएं हैं। इसके अलावा 2 नरयावली क्षेत्र से व एक भगत सिंह वार्ड में संक्रमित मरीज पाए गए हैं। इस रिपोर्ट के आने के बाद जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों का कुल आंकड़ा 139 हो गया है वहीं 5 लोगों को इस महामारी से अपनी जान गंवानी पड़ी है। जिले में 36 लोगों को पूर्ण रूप से स्वस्थ्य होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है।