मेरा रिकॉर्ड रहा है…मैं थाने में घुसकर मारता हूं, भाजपा के पूर्व मंत्री ने CSP को दी धमकी
भाजपा के पूर्व मंत्री अंचल सोनकर ने जबलपुर सीएसपी राजेश राठौर को तल्ख अंदाज में धमकाया। वहीं, सीएसपी कुछ प्रतिक्रिया देने की बजाए माफी के मुद्रा में खड़े रहे।
जबलपुर। मध्य प्रदेश में सत्ताधारी दल से जुड़े लोग गुंडागर्दी करने से बाज नहीं आ रहे हैं। जबलपुर से ऐसा ही एक मामला सामने आया है। यहां भाजपा के पूर्व मंत्री अंचल सोनकर ने सैकड़ों की भीड़ के सामने सीएसपी को कहा, 'सुधर जाओ नहीं तो थाने में घुसकर मारूंगा। मेरा रिकॉर्ड रहा है…मैं थाने में घुसकर मारता हूं।'
दरअसल घमापुर थाने के सामने शव रखकर प्रदर्शन के दौरान पूर्व मंत्री ने आपा खोया था। पुलिस को कांग्रेस विधायक लखन घनघोरिया का दलाल बताया। पूर्व मंत्री ने कांग्रेस विधायक लखन घनघोरिया और उसके भाई जय घनघोरिया के इशारे पर थाना चलाने का आरोप लगाया। इतना ही नहीं वह सीएसपी को मारने पीटने की भी धमकी देने लगे।
पूर्व मंत्री द्वारा गुंडागर्दी का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। पूर्व मंत्री वीडियो में कहते दिख रहे हैं, ‘क्या कर रहे हो। कार्रवाई करेंगे। जब भी कहो, तब कहते हैं कि कार्रवाई करेंगे। ये मर गया, तब कार्रवाई। घमापुर थाना क्षेत्र में लगातार अपराध हो रहे हैं। तीन मर्डर हो गए। पुलिस बोल रही है कि कार्रवाई करेंगे। आप थाना सुधारो। नहीं तो हम सुधार देंगे। बता रहे हैं आपको। थाने में फोन करो, तो बोला जाता है कि देखते हैं। मेरा फोन नहीं उठाते हैं, क्या तरीका है आपका। थाने में आकर सबको सब समझा दूंगा। नहीं तो फिर थाने में घुसकर मारता हूं मैं। मै आपको आज बता रहा हूं।'
कांग्रेस विधायक लखन घनघोरिया ने पूर्व मंत्री के इस आचरण की निंदा की है। उन्होंने कहा, ‘वारदात के बाद अपराधियों पर कार्रवाई होना चाहिए। जबलपुर पुलिस लगातार घमापुर और आसपास के क्षेत्रों में कार्रवाई कर रही है। पुलिस जहां-जहां कार्रवाई कर रही है, वह पूर्व विधायक के रिश्तेदार हैं। जिस तरह पूर्व विधायक ने हंगामा किया, खुद की सरकार को कटघरे में खड़ा किया। पुलिस के अधिकारियों को धमकी देना किसी भी पार्टी के नेताओं के आचरण के मर्यादा के खिलाफ है।’