Vishwas Sarang: एमपी के एक और मंत्री हुए कोरोना पॉज़िटिव

Medical Education Minister: चार दिन से होम आइसोलेशन में फार्म हाउस पर हैं मंत्री विश्वास सारंग

Updated: Aug 10, 2020, 10:12 AM IST

भोपाल। मध्य प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग कोरोना पॉज़िटिव हो गए हैं। उनकी दूसरी रिपोर्ट पॉज़िटिव आई है। हालांकि वे पहली रिपोर्ट नेगेटिवे आने के बाद से ही होम आइसोलेशन में हैं। उनके आइसोलेशन के चार दिन हो चुके हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुकाबिक सारंग भोपाल के रातीबड़ में अपने फार्महाउस पर आइसोलेशन के लिए हैं। सारंग से शिवराज सरकार के पांचवे मंत्री हैं, जो कोरोना से संक्रमित हुए हैं।

चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने अपने कोरोना पॉज़िटिव होने की जानकारी ट्वीट कर दी। उन्होंने कि बताया कि आज मेरी दूसरी कोविड 19 टेस्ट रिपोर्ट पॉज़िटिव आई है। प्रथम टेस्ट रिपोर्ट नेगेटिव होने के बाद से ही मैं होम आइसोलेशन में हूँ। आप सबसे अनुरोध है कि जो भी मेरे संपर्क में आए हैं आप सभी टेस्ट करा लें।

मध्यप्रदेश में बीजेपी नेताओं और मंत्रियों का कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने का सिलसिला लगातार जारी है। मंत्री सारंग के पहले सीएम शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश अध्यक्ष एवं खजुराहो सांसद वीडी शर्मा, सहकारिता मंत्री मंत्री अरविंद भदौरिया, जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट, मंत्री रामखेलावन पटेल, भाजपा संगठन मंत्री सुहास भगत, भोपाल व ग्वालियर के संगठन मंत्री आशुतोष तिवारी भी कोरोना संक्रमित हो चुके हैं।