रतलाम में तीन नाबालिग बच्चों से मारपीट, युवक ने लगवाए जय श्री राम के नारे
रतलाम में तीन नाबालिग बच्चों की पिटाई और जय श्री राम के नारे लगवाने का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस एक्शन में आ गई है। पुलिस ने एफआईआर दर्ज करते हुए आरोपी की तलाश तेज कर दी।
![](https://www.humsamvet.com/uploads/images/2024/12/image_600x460_6752e9461bd84.jpg)
रतलाम। मध्य प्रदेश के रतलाम का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक युवक मुस्लिम समुदाय के तीन नाबालिग बच्चों को थप्पड़ और चप्पल से पीटते हुए उनसे 'जय श्री राम' बुलवा रहा है। वीडियो में तीनों बच्चे रोते-चिल्लाते दिखाई दे रहे हैं। वायरल वीडियो कुछ दिन पहले का बताया जा रहा है।
वीडियो वायरल होने के बाद बड़ी संख्या में अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों ने माणक चौक थाने पहुंचकर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। इसके बाद पुलिस ने विशेष समुदाय के लोगों की शिकायत पर वायरल वीडियो के आधार पर मारपीट करने वाले अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
एक मुस्लिम नेता ने बताया कि गुरुवार शाम उनके पास एक वीडियो आया था, जिसमें मुस्लिम समाज के तीन बच्चे जिनकी उम्र 6, 11 और 16 साल है। उनके साथ अमृत सागर बगीचा क्षेत्र में एक युवक यह कहकर पिटाई कर रहा है कि वो सिगरेट पी रहे हैं। इसके बाद बच्चों को कई थप्पड़ मारे। इसी बीच जब एक बच्चे के मुंह से जब अल्लाह निकला तो चप्पल से पीटते हुए उसने बच्चों से 'जय श्रीराम' के नारे लगवाए। जिन बच्चों की पिटाई की गई है, उनमें से एक बच्चे के मां-बाप की मौत हो गई है।
मामले पर एएसपी राकेश खाखा ने बताया कि बच्चों के साथ मारपीट करने संबंधी वीडियो वायरल हुआ है। वीडियो लगभग एक से डेढ़ माह पुराना बताया जाता है। इस संबंध में आरोपित की तलाश में साइबर टीम को लगाया गया है। विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज किया गया है। जल्द ही आरोपी पकड़ा जाएगा।