मप्र महिला आयोग : शराब ठेकों पर महिलाओं की ड्यूटी शर्मनाक   

आबकारी विभाग ने भोपाल में शराब की दुकानों पर 13 महिला कर्मचारी और आरक्षकों की ड्यूटी लगाई गई है।

Publish: Jun 12, 2020, 01:12 AM IST

Photo courtesy : twitter
Photo courtesy : twitter

शराब ठेकेदारों के इंकार के बाद मध्‍य प्रदेश की शिवराज सिंह चौहान सरकार ने आबकारी विभाग द्वारा सीधे दुकान से शराब बेचने का निर्णय लिया है। शराब बेचने के लिए महिला पुलिस कर्मियों सहित सरकारी कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। कांग्रेस नेता पीसी शर्मा ने इस पर आपत्ति जताते हुए पूछा है कि क्या आपकी संस्कृति नारी से शराब बिकवाती है? वहीं प्रदेश महिला आयोग ने इसे नारी कि अस्मिता, सुरक्षा और सम्मान के खिलाफ बताया है।

प्रदेश में शराब के ठेकेदार शराब बेचने से इंकार कर रहे थे जिसके बाद विकल्प के तौर पर आबकारी विभाग शराब बेच रह है। आबकारी विभाग ने महिला कर्मचारियों को भी शराब बेचने के लिए ड्यूटी पर लगा दिया है। प्रदेश कांग्रेस ने अपने आधिकारिक ट्वीटर हैंडल से ट्वीट कर कहा, 'यह तस्वीर लज्जित करती है; शराब बेचने को आतुर शिवराज सरकार ने अब महिलाओं को शराब की दुकानों पर बैठाकर हमारी बहन-बेटियों के प्रति अपनी घृणित और कुत्सित सोच का प्रदर्शन किया है। पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने सीएम शिवराज के संस्कृति पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने ट्वीट कर कहा, 'शिवराज जी, हमारी संस्कृति नारी की पूजा करवाती है, और आपकी संस्कृति नारी से शराब बिकवाती है..?'

मध्यप्रदेश महिला आयोग ने सरकार के इस फैसले को नारी कि अस्मिता, सुरक्षा और सम्मान के खिलाफ बताया है। आयोग कि चेयरमैन शोभा ओझा ने ट्वीट कर कहा, 'मध्यप्रदेश सरकार द्वारा शराब की बिक्री के लिए महिलाओं को ड्यूटी पर लगाने का शर्मनाक फ़ैसला नारी की अस्मिता, सुरक्षा और उसके सम्मान के खिलाफ है। सरकार को चाहिए कि वह अपने इस गैर-जरूरी और अविवेकपूर्ण निर्णय को अविलंब वापस लेकर जनभावनाओं का सम्मान करे।' हालांकि मामले के तूल पकड़ने के बाद विभाग ने स्पष्टीकरण जारी करते हुए कहा है कि महिलाएं सिर्फ इंस्पेक्शन टीम की हिस्सा हैं। उन्हें ठेकों पर ड्यूटी नहीं दी गयी है।

आबकारी विभाग ने शराब की दुकान संचालित करने के लिए महिलाओं की भी ड्यूटी लगाई गई है। भोपाल में शराब की दुकानों पर 13 महिला कर्मचारी और आरक्षकों की ड्यूटी लगाई गई है।

कोरोना हॉट स्‍पॉट इंदौर में कनाड़िया बायपास पर शराब प्रेमी संक्रमण की परवाह किए बिना शराब पाने के लिए जमे रहे।