MP में बड़ी प्रशासनिक सर्जरी, देर रात 14 IAS अफसरों का तबादला, सुदाम खाड़े जनसंपर्क आयुक्त बने
मध्य प्रदेश में गुरुवार देर रात 14 IAS अधिकारियों के तबादले हुए हैं, जिनमें अपर मुख्य सचिव, सचिव और अपर सचिव स्तर के अफसर शामिल हैं।

भोपाल। मध्य प्रदेश में बड़ी प्रशासनिक सर्जरी हुई है। राज्य शासन ने गुरुवार देर रात 14 IAS अधिकारियों के तबादले किए हैं, जिनमें अपर मुख्य सचिव, सचिव और अपर सचिव स्तर के अफसर शामिल हैं। शासन ने IAS अधिकारी सुदाम खाड़े को एक बार फिर से मध्य प्रदेश जनसंपर्क आयुक्त बना दिया है।
पिछले एक दशक से महत्वपूर्ण विभागों में पदस्थ रहे अपर मुख्य सचिव जेएन कंसोटिया को लूप लाइन में भेजा गया है। उन्हें प्रशासन अकादमी का महानिदेशक बनाया गया है। वहीं प्रशासन अकादमी के महानिदेशक विनोद कुमार को संचालक आदिम जाति अनुसंधान एवं विकास संस्थान बनाया गया है।
वहीं तीन महीने पहले ग्वालियर के संभाग आयुक्त बनाए गए डॉ. सुदाम खाड़े को वापस भोपाल बुलाकर उन्हें आयुक्त जनसंपर्क की जिम्मेदारी सौंपी गई है।राज्य शासन ने चार साल से स्कूल शिक्षा विभाग की प्रमुख सचिव के रूप में पदस्थ रश्मि अरुण शमी को भी हटा दिया है। उन्हें प्रमुख सचिव खाद्य नागरिक आपूर्ति और आनंद विभाग पदस्थ किया गया है।
इसके अलावा ग्वालियर, रीवा और नर्मदापुरम संभाग में नए संभाग आयुक्त की पोस्टिंग की गई है। रीवा संभाग के आयुक्त की जिम्मेदारी शहडोल संभाग आयुक्त बाबू सिंह जामोद को सौंपी गई है। वहीं, कृष्ण गोपाल तिवारी को आयुक्त नर्मदापुरम संभाग और मनोज खत्री को आयुक्त ग्वालियर संभाग पदस्थ किया गया है।