भोपाल में लोकायुक्त पुलिस में बड़ा फेरबदल, 4 डीएसपी, 6 निरीक्षक समेत 24 आरक्षकों के हुए तबादले

भोपाल में आरटीओ के पूर्व कांस्टेबल सौरभ शर्मा के ठिकानों पर लोकायुक्त पुलिस की कार्रवाई के बाद उठ रहे सवालों के बीच लोकायुक्त संगठन में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया गया है।

Updated: Dec 30, 2024, 01:56 PM IST

भोपाल| आरटीओ के पूर्व कांस्टेबल सौरभ शर्मा के ठिकानों पर लोकायुक्त पुलिस की कार्रवाई के बाद उठ रहे सवालों के बीच लोकायुक्त संगठन में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया गया है। कार्रवाई लीक होने की आशंका के चलते यह बदलाव हुआ है।

लोकायुक्त संगठन में लंबे समय से पदस्थ 4 डीएसपी, 6 निरीक्षक और 24 आरक्षकों को हटाकर नई पोस्टिंग दी गई है। तीन दिन पहले हटाए गए अधिकारियों की जगह रविवार को पुलिस मुख्यालय ने 6 नए निरीक्षकों और 28 पुलिसकर्मियों की तैनाती के आदेश जारी किए हैं।

जबलपुर के सक्तूराम मरावी, मंडला की शशिकला मस्कुले, रतलाम के दिनेश कुमार भोजक, इंदौर के आनंद चौहान, ग्वालियर के जितेंद्र यादव और पांढुर्णा के बलराम सिंह को लोकायुक्त में निरीक्षक के तौर पर नियुक्त किया गया है। इसके अलावा अन्य 28 पुलिसकर्मियों को भी विभिन्न जिलों से लोकायुक्त संगठन में भेजा गया है।

वहीं, तीन पुलिस निरीक्षकों संजय शुक्ला, योगेंद्र सिसोदिया और पंकज द्विवेदी को पुलिस मुख्यालय के आदेश पर ईओडब्ल्यू में भेजा गया है। इसके साथ ही लोकायुक्त से हटाए गए डीएसपी प्रवीण नारायण बघेल (इंदौर), बसंत श्रीवास्तव (उज्जैन), राजेश खेड़े (रीवा) और प्रमेंद्र कुमार सिंह (रीवा) को पुलिस मुख्यालय में स्थानांतरित किया गया है।

यह भी पढ़ें: बालाघाट के पूर्व सांसद कंकर मुंजारे को पुलिस ने किया गिरफ्तार, धान खरीदी केंद्र पर मारपीट का आरोप

तीन दिन पहले हटाए गए निरीक्षकों में भोपाल की मयूरी गौर और नीलम पटवा, जबलपुर के भूपेंद्र कुमार दीवान, इंदौर के राजेश ओहरिया, ग्वालियर की अराधना डेविस और रीवा के जियाउल हक शामिल हैं।