मंदसौर: सहकारिता समिति के प्रबंधक के घर लोकायुक्त का छापा, लाखों कैश और ज़मीनों के कागजात बरामद

सुबह 6 बजे प्रबन्धक के घर पर लोकायुक्त का छापा पड़ा है, प्रबंधक के पास से लाखों के कैश, ज्वेलरी और भारी मात्रा में अचल संपत्ति का पता चला है लेकिन प्रबंधक की सैलरी महज़ 20 हज़ार रुपए ही है।

Updated: Feb 27, 2021, 09:55 AM IST

Photo Courtesy: Dainik Bhaskar
Photo Courtesy: Dainik Bhaskar

भोपाल/मंदसौर। मंदसौर में सहकारिता समिति के प्रबन्धक के घर लोकायुक्त का छापा पड़ा है। मंदसौर के लदुसा गांव में स्थित प्रबंधक नंदकिशोर धाकड़ के घर पर छापेमारी की गई है। आय से अधिक संपत्ति के मामले में प्रबंधक के खिलाफ यह कार्रवाई की गई है। 

आज सुबह करीबन 6 बजे लोकायुक्त की टीम कार्रवाई करने पहुंची। छापेमारी के दौरान किसी भी बाहरी व्यक्ति के घर के अंदर घुसने पर पूर्ण रूप से रोक लगा दी गई थी। 

हिंदी के एक प्रमुख अख़बार की रिपोर्ट की मानें तो अब तक नंदकिशोर धाकड़ के पास से लोकायुक्त की टीम ने लाखों के कैश और ज्वेलरी की की बरामदगी की है। इसके साथ ही धाकड़ के पास से दो मंजिला मकान और कई ज़मीनों के कागजात भी मिले हैं। प्रबंधक के पास से दो ट्रैक्टर, एक i20 कार और चार बाइक को लोकायुक्त की टीम ने ज़ब्त किया है। जबकि नंदकिशोर धाकड़ को 20 हज़ार रुपए ही प्रतिमाह वेतन के तौर पर मिलते हैं।