MP Monsoon 2020 : 6 संभागों में भारी बारिश की चेतावनी

मानसून एक्टिव, अगले तीन दिन तक भोपाल, इंदौर सहित अन्य जिलों तेज बारिश के आसार

Publish: Jun 24, 2020, 03:05 AM IST

मौसम विभाग ने मध्य प्रदेश के 6 संभागों में भारी बारिश को लेकर यलो अलर्ट जारी किया है। इनमें होशंगाबाद, उज्जैन, शहडोल, रीवा, मंडला, बालाघाट के जिले शामिल हैं। वहीं प्रदेश के इंदौर, ग्वालियर, चंबल भोपाल,जबलपुर,सागर संभागों के जिलों में बारिश होने के आसार हैं। इन इलाकों में कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ पानी गिरने की संभावना है। मौसम विभाग का कहना है कि प्रदेश में एक बार फिर से मानसून एक्टिव हो रहा है। जिसके कारण आने वाले तीन दिन तक भोपाल, इंदौर सहित अन्य जिलों तेज बारिश होगी।

भोपाल में मंगलवार सुबह से ही बारिश का दौर शुरु हो गया। जिससे फिजा में ठंडक घुल गई। अब तक भोपाल में कुल 337.5 मिमी बारिश हो चुकी है। यह सामान्य बारिश से 382 प्रतिशत अधिक है। मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसर 23 और 24 जून को भोपाल समेत रीवा और शहडोल संभागों में भारी बारिश के आसार है। मौसम विशेषज्ञ उदय सरवटे का पूर्वानुमान है कि 25 जून तक मानसून पूरे मध्यप्रदेश को कवर कर लेगा और एक साथ पूरे प्रदेश में झमाझम बारिश होगी।

मध्य प्रदेश में सोमवार को सबसे ज़्यादा बारिश होशंगाबाद 58 मिमी और सबसे कम मंडला में 4 मिमी दर्ज की गई। उज्जैन 28 मिमी,सीधी 28 मिमी, सतना 7 मिमी, रीवा 3 मिमी,होशंगाबाद 58 मिमी, उमरिया 33 मिमी, मलाजखंड 13 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई।