जबलपुर में दिखा भूख-प्यास का साइड इफेक्ट

Lockdown 4.0 effect : ट्रेन मिली पर खाना नहीं, स्टेशन पर लूटपाट

Publish: May 17, 2020, 01:42 AM IST

यह तस्‍वीर देश में कोरोना महामारी के बाद उपजे संकट की पीड़ा को बताती है। देशभर से मजदूरों के पलायन का सिलसिला जारी है। जब कोई इंतजाम नहीं हुआ तो वे पैदल ही अपने घरों की ओर निकल पड़े। किसी ने अधिक पैसा दे कर सामूहिक बस या ट्रक की सवारी की तो कोई साइकिल पर परिवार लेकर चल दिया। देश भर से आई दर्द की तस्‍वीरों के बाद सरकार विशेष श्रमिक ट्रेन तो चलाई मगर यह भी केवल खानापूर्ति ही हुई। ट्रेन तो ठीक रेलवे स्टेशनों पर भी चाय-नाश्ते की व्यवस्था नहीं है। कई सौ किलोमीटर और घंटों का सफर, बच्‍चे भी साथ में हैं। खाना तो दूर गर्मी में पीने को पानी भी नहीं मिल रहा है। बेबस क्‍या करते? जहां गाड़ी खड़ी हुई, पानी-खाना देख वे टूट पड़े।

सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में यही दिखाई दे रहा है। जबलपुर में श्रमिक एक्सप्रेस के यात्री रेलवे स्टेशन पर लगे काउंटरों में तोड़फोड़ कर पानी की बॉटल, कोल्डड्रिंक और खाने का लूटते नजर आ रहे हैं। ये एवीएम मशीनें रैकवार की हैं।