मप्र में 1164 संक्रमित, दो आईएएस की दूसरी रिपोर्ट भी पॉजिटिव

Publish: Apr 17, 2020, 10:37 AM IST

मध्य प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का ग्राफ तेजी से बढ़ता जा रहा है। 16 अप्रैल को प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1164 हो गई है। इसमें सबसे ज्यादा 707 मरीज इंदौर में हैं। भोपाल में 196 संक्रमित हो गए हैं। राज्य में 55 लोगों की मौत हो चुकी है। राज्य के अब तक 26 जिले कोरोना संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। इसमें 70 फीसदी मरीज इंदौर और भोपाल में पाए गए हैं। भोपाल में दो आईएएस अधिकारियों पल्लवी जैन गोविल और जे विजय कुमार की दूसरी रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है।

भोपाल में सबसे ज्यादा संक्रमित होने वालों में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी-कर्मचारी हैं। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट में कल तक 94 स्वास्थ्य कर्मी कोरोना संक्रमित हो चुके थे। वहीं, 20 पुलिस विभाग और 20 जमाती शामिल हैं। जिस विभाग की जिम्मेदारी कोरोना रोकने की है, वहीं सबसे ज्यादा संक्रमित लोग पाए गए। 

इंदौर में दो भाइयों की 15 मिनट अंतराल में मौत

बड़े इंदौर के सर्राफा बाजार के दो व्यापारियों की आज कोरोना के कारण मौत हो गई। यह दोनों व्यापारी एक दूसरे के भाई थे और उन्होंने मात्र 15 मिनट के अंतराल में अपना जीवन त्याग दिया। इन दोनों व्यापारियों को कोरोना के कारण उपचार के लिए भर्ती कराया गया था। उपचार के बीच इन व्यापारियों ने मात्र 15 मिनट के अंतराल से दम तोड़ दिया। एसके ज्वेलर्स के संचालक घनश्याम तिवारी और मनीष तिवारी की मृत्यु हो मृत्यु की जानकारी के बाद सराफा व्‍यापारियों ने श्रद्धांजलि प्रदान की।

भोपाल में 7 नए पॉजिटिव

मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी प्रभाकर तिवारी ने बताया कि भोपाल में आज 7 व्यक्तियों की सेम्पल रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इनकी कॉन्ट्रेक्ट हिस्ट्री निकाली जा रही है। भोपाल में 6 व्यक्तियों की मौत हुई है एक व्यक्ति यूनुस की पूर्व में ही मौत हो गई थी उनका शरीर सुरक्षित रखा गया था आज रिपोर्ट में पॉजिटिव आने के बाद कोविड19 के अनुसार मृत शरीर परिवार को सौप कर अंतिम संस्कार  कराया गया।