MP: गोवंशों को बूचड़खाने ले जाने के शक में 7 लोगों की बेरहमी से पिटाई, कोई कार्रवाई नहीं
मध्य प्रदेश के सीधी में गाय को बूचड़खाने ले जाने के शक में ग्रामीणों ने 6 से 7 लोगों की जमकर पिटाई की। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि वे आवारा पशुओं को बूचड़खाने तक ले जाते हैं।

सीधी। मध्य प्रदेश के सीधी में गोवंशों को बूचड़खाने ले जाने के शक में 7 लोगों के साथ बर्बर मारपीट की घटना सामने आई है। यहां ग्रामीणों ने गोवांशों को ले जा रहे 7 लोगों को घेर लिया। इसके बाद बेरहमी से उनकी पिटाई की। हैरानी की बात ये है कि मामले में कोई कार्रवाई नहीं हुई है।
सोशल मीडिया पर लोगों के पिटाई का वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें देखा जा सकता है कि सैंकड़ों की संख्या में ग्रामीण लाठी और बेल्ट से कुछ लोगों की पिटाई कर रहे हैं। इस दौरान पिटाई करने वाले उनके साथ जमकर गाली-गलौच भी करते रहे हैं। यह वीडियो सीधी जिले के बहरी थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है। ये लोग एक लोडिंग वाहन में चार गायों को लेकर जा रहे थे तभी कुछ लोगों ने इन्हें रोक लिया।
सीधी जिले में सात लोगों की एक साथ ग्रामीणों ने की बेदम पिटाई, लात घूंसे और बेल्ट से की पिटाई
— Ramashankar sharma (@Ramashankarsh19) September 26, 2022
आवारा मवेशियों को बूचड़खाने ले जाने पर ग्रामीणों ने की है पिटाई, मामले को लेकर पुलिस मारपीट करने वाले लोगो की तलाश में जुटी, बहरी थाना क्षेत्र के गोपद किनारे की घटना। @DGP_MP pic.twitter.com/whpY4BywNn
ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि ये लोग गायों को पकड़कर बूचड़खाने ले जाते हैं और उनका कत्ल कर देते हैं। वीडियो में लोग कह रहे हैं कि ये गायों को बूचड़खाने ले जा रहे थे, जिन्हे पकड़ लिया गया। वीडियो में वे लोग ग्रामीणों से माफी मांगते हुए भी दिख रहे हैं और कह रहे हैं कि हमने ऐसा कुछ भी नहीं किया।
बहरहाल इस मामले में अबतक कोई कार्रवाई नहीं हुई है।बहरी थाना पुलिस का कहना है की किसी ने अभी तक शिकायत नहीं की। वीडियो के आधार पर लोगों की पहचान की जा रही है। दोषियों की पहचान होने के बाद उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि हाल ही में इस इलाके में गाय और बकरी चोरी के शक में ग्रामीणों ने तीन लोगों को पेड़ से बांधकर उनकी जमकर पिटाई की थी।