Bhopal Rape Case : प्यारे मियां को भोपाल लाई Police बहू भी गिरफ़्तार

Juvenile Rape Case : नाबालिग बच्चियों से यौन शोषण के मामले में प्यारे मियां की सहयोगी मुंह बोली बहू गुलशन से पूछताछ, कई राज खुलने की उम्मीद

Publish: Jul 17, 2020, 04:27 AM IST

भोपाल। नाबालिग बच्चियों के यौन शोषण के मामले में पुलिस मुख्य आरोपी प्यारे मियां को फ़्लाइट से लेकर भोपाल पहुँची। भोपाल में मामले के खुलासे के बाद प्यारे मियां कश्मीर के श्रीनगर भाग गया था। दिल्ली से भोपाल लाई पुलिस उसे कोर्ट में पेश कर पूछताछ के लिए रिमांड माँगेगी। इससे पहले सुबह पुलिस ने गुलशन नामक एक और महिला को गिरफ्तार किया है।

गुलशन आरोपी प्यारे मियां की मुंह बोली बहु बताई गई है। इसीने एक पीड़ित नाबालिग बच्ची को आरोपी प्यारे मियां से मिलाया था। पुलिस महिला से पूछताछ में जुटी है। पुलिस को उम्मीद है कि महिला से पूछताछ में कई बड़े खुलासे हो सकते हैं।

मंगलवार को पुलिस ने प्यारे मियां के श्यामला हिल पर अंसल अपार्टमेंट स्थित घर की तलाशी ली थी। यहां पुलिस को मिनी डांस बार मिला है। कांच के गेट पर लड़कियों की अश्लील तस्वीरें लगी थी। अलमारियों में टैक्स-ड्यूटी फ्री विदेशी शराब की बोतलें भी मिलीं। पुलिस ने जब्त शराब की कीमत करीब ढाई लाख रुपए बताई है। श्यामला हिल्स पुलिस ने प्यारे के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत तीसरा केस दर्ज कर लिया है। पुलिस को गहर से सांभर के सींग भी मिले हैं। वन विभाग ने  सींग जब्त कर प्यारे मियां के खिलाफ वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम का भी केस दर्ज किया है।

गौरतलब है कि भोपाल में नाबालिग लड़कियों का यौन शोषण करने और पार्टियों में नाचने-गाने के लिए भेजने के आरोपी प्यारे मियां को श्रीनगर में पकड़ा गया है। इस मामले की जांच विशेष कार्य बल (एसआईटी) कर रही है। दक्षिण भोपाल के पुलिस अधीक्षक साईं कृष्णा थोटे से मिली जानकारी के अनुसार श्रीनगर की पुलिस ने प्यारे मियां को गिरफ्तार किया है। भोपाल पुलिस की टीम श्रीनगर से सभी कानूनी प्रक्रियाएं पूरी कर उसे भोपाल ले आई है। 

दरअसल भोपाल की रातीबड़ पुलिस ने रविवार को 5 नाबालिग लड़कियों को नशे की हालत में पकड़ा था। जिसके बाद पुलिस ने उन्हें चाइल्ड लाइन को सौंप दिया था । बच्चियों ने प्यारे मियां पर ज्यादती और उसकी सहयोगी स्वीटी पर नौकरी के नाम पर फंसाने के आरोप लगाए थे। तभी से उसकी और उसके सहयोगियों की तलाश में पुलिस जुटी है। पुलिस ने प्यारे मियां पर 30 हजार रुपए का इनाम रखा था।