MP: टोंटी लेकर विधानसभा पहुंचे कांग्रेस विधायक, जल जीवन मिशन में भ्रष्टाचार के खिलाफ प्रदर्शन

नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा कि बीजेपी सरकार ने कहा था कि घर-घर पेयजल पहुंचाएंगे। लेकिन इनकी जल जीवन मिशन योजना के तहत लगे नलों में केवल हवा आ रही है, पानी नहीं।

Updated: Dec 19, 2024, 03:06 PM IST

भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र के चौथे दिन की शुरुआत भी हंगामे के साथ हुई है। आज कांग्रेस के विधायक टोंटी लेकर विधानसभा पहुंचे। उन्होंने जल जीवन मिशन में भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए नारेबाजी की। हंगामे के चलते कार्यवाही दस मिनट के लिए स्थगित कर दी गई। 

नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा कि बीजेपी सरकार ने कहा था कि घर-घर पेयजल पहुंचाएंगे। लेकिन इनकी जल जीवन मिशन योजना के तहत लगे नलों में केवल हवा आ रही है, पानी नहीं। सरकार ने इसमें हजारों-करोड़ों का घोटाला किया है। प्रदेश में जल जीवन मिशन के तहत जमकर भ्रष्टाचार कर 40 फीसदी कमीशन का खेल चल रहा है।

कांग्रेस विधायक विक्रांत भूरिया ने बीजेपी पर आरोप लगाया कि अवैध रूप से एमपी से गुजरात में शराब सप्लाई की जा रही है। मध्यप्रदेश की सरकार माफिया चला रहे हैं। भूरिया ने कहा कि झाबुआ का 250 करोड़ और अलीराजपुर का 100 करोड़ रुपए का ठेका जाता है, जो प्रदेश में सबसे ज्यादा है। इतनी ही आदिवासी आबादी वाले डिंडोरी का 25 करोड़ रूपए का ठेका जाता है। ऐसा इसलिए क्योंकि झाबुआ और अलीराजपुर से गुजरात शराब भेजी जाती है।

कांग्रेस विधायक अभय मिश्रा ने विधानसभा में कहा कि रीवा में उनकी हत्या हो सकती है। वे सदन में चिल्ला- चिल्लाकर कह रहे हैं लेकिन सरकार ध्यान नहीं दे रही है। शुक्ला ने यह बात तब कही, जब उनके द्वारा सेमरिया विधानसभा क्षेत्र के एक युवक की हत्या का‌‌ मामला सदन में उठाया गया। विधायक का कहना था कि युवक की हत्या के मामले में रीवा पुलिस से जांच वापस लेकर राज्यस्तरीय टीम से कराई जानी चाहिए।

यह भी पढे़ं: मध्य प्रदेश के 22 लाख बच्चों ने छोड़ा स्कूल, कांग्रेस ने सरकार से की श्वेत पत्र जारी करने की मांग

इस पर गृह राज्यमंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल ने कहा कि अभी इसकी जांच एसआईटी द्वारा की जा रही है। अगर विधायक सहमत नहीं होंगे तो उनकी मांग पर भी विचार किया जा सकता है। बहस लंबी खिंचती देखकर कांग्रेस के अजय सिंह ने कहा कि अध्यक्ष इस मामले में आसंदी से निर्देश जारी करें कि सीआईडी से जांच करा ली जाए।