Mp coronavirus : मुरैना में फूटा कोरोना बम, एक साथ मिले 78 मरीज

Morena MP : मध्यप्रदेश में शनिवार को 307 कोरोना के नए मरीज मिले हैं, जिनमें से सबसे ज्यादा 78 मामले मुरैना से हैं

Publish: Jul 05, 2020, 08:16 AM IST

मध्यप्रदेश में शनिवार को 307 कोरोना के नए मरीज मिले हैं, जिनमें से सबसे ज्यादा 78 मामले मुरैना जिले के हैं। इसके साथ ही मुरैना में कोविड संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 618 हो गया है। बीते कुछ दिनों से ग्वालियर चंबल रीजन में कोरोना संक्रमण तेज़ी से फैला है। मुरैना इन दिनों मध्य प्रदेश का सबसे हॉटस्पॉट एरिया बन गया है। आनेवाले दिनों में यहां उप चुनाव होनेवाले हैं, लेकिन उससे पहले कोविड विस्फोट स्वास्थ्य विभाग के लिए बड़ी चिंता का विषय हो सकता है। 

मुरैना के अलावा राजधानी भोपाल में शनिवार को 51 नए मामले मिले हैं, यहां कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 2984 हो गई है। भोपाल में अब तक कुल 105 मरीजों की मौत हो चुकी है। वहीं शनिवार को 35 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। भोपाल मे अब तक कुल 2401 मरीज स्वस्थ्य हो चुके हैं। शहर में एक्टिव केसों की संख्या 478 है।

भोपाल में शनिवार को आई रिपोर्ट में 23वीं बटालियन का एक जवान भी संक्रमित पाया गया है। इधर, 25वीं बटालियन के जवान की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। इसके अलावा मारवाड़ी रोड पर 5, नया बसेरा में 2, साके नगर में 3, ओल्ड आरटीओ ऑफिस शाहजहांनाबाद में 1, जहांगीराबाद में 2 और बैरागढ़ में भी 3 मरीज मिले हैं। 

इंदौर में शनिवार को कुल 34 नए मामले सामने आए। जिसके बाद कोरोना मरीजों की कुल संख्या 4810 हो गई है। इंदौर में आज 3 लोगों की मौत हो गई, वहीं ग्वालियर में 28, देवास में 11, सागर में 10, पन्ना में 11 कोरोना संक्रमित नए मरीज मिले हैं। प्रदेश में 307 नए मरीज मिलने के बाद कुल संक्रमितों का आंकड़ा 14604 हो गई है। शनिवार को प्रदेश में 5 लोगों की मौत हुई  है।

हालांकि कई स्वयंसेवी संगठनों और आरटीआई एक्टिव्स्टों का दावा है कि सरकारी आंकड़ों में मरीज़ों और मृतकों दोनों का आंकड़ा कम करके बताया जा रहा है। कुछ समाजसेवियों ने तो अपनी तरफ से मृतकों के आंकड़े भी जारी किे हैं। हालांकि सरकार मानती है कि मध्य प्रदेश में अब कोरोना का संकट कम होने लगा है।