MP: मैहर में झोलाछाप डॉक्टर ने बच्चे का इलाज कराने गई महिला को बीमार बताकर चढ़ाया 7 बोतल पानी, हुई मौत

महिला को एडमिट करने के बाद उसे सात बोतल पानी चढ़ा दिया, जिसके बाद महिला की तबीयत बिगड़ने लगी। परिजनों ने महिला की हालत बिगड़ते देख उसे घर ले गए, जहां महिला की कुछ देर में मौत हो गई।

Updated: Jun 19, 2024, 02:38 PM IST

मैहर। मध्यप्रदेश के मैहर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां मेडिकल स्टोर की आड़ में अपने आप को डॉक्टर बताकर फर्जी क्लीनिक में मौत का खेल चल रहा है। यहां झोलाछाप अपने आप को एमबीबीएस डॉक्टर बताकर इलाज के नाम पर आम लोगों की जिंदगी के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं, जिससे कई लोगों की जान भी जान चुकी है। ऐसा ही मामला एक बार फिर सामने आया है। यहां बच्चे का इलाज कराने गई महिला को डॉक्टर ने बीमार बताकर उपचार शुरू कर दिया। कुछ ही घंटों में महिला को झोलाछाप डॉक्टर ने सात बोतल पानी चढ़ा दिया, जिससे महिला की मौत हो गई। 

जिसके बाद खबर मिलते ही महिला की मौत से नाराज परिजनों ने क्लीनिक में जाकर हंगामा किया। जिसके देखते हुए झोलाछाप बंगाली डॉक्टर ने सौदेबाजी शुरू कर दी। बताया जा रहा है कि मेडिकल स्टोर की आड़ में जिगना में क्लीनिक चल रही है। झोलाछाप बंगाली डॉक्टर के द्वारा इलाज किया जाता है। बीते शनिवार को महिला अपने बच्चे को इलाज कराने के लिए डॉक्टर के पास पहुंची थी। 

ये मामला झोंपा गांव का है। यहां रहने वाली नीतू कोल रामनगर के जिगना में इलाज के लिए गई थी, लेकिन बंगाली डॉक्टर से बच्चे के इलाज करने के बजाय नीतू कोल को बंगाली डॉक्टर विकास विश्वास ने जबरन इलाज करना शुरू कर दिया। वहीं महिला को एडमिट करने के बाद उसे सात बोतल पानी चढ़ा दिया, जिसके बाद महिला की तबीयत बिगड़ने लगी। परिजनों ने महिला की हालत बिगड़ते देख उसे घर ले गए, जहां महिला की कुछ देर में मौत हो गई। 

बता दें मेडिकल स्टोर की आड़ में क्लीनिक चलाने के मामले में रामनगर के बीएमओ द्वारा नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया, लेकिन झोलाछाप बंगाली डॉक्टर ने अब तक विभाग को कोई जवाब नहीं दिया। हालांकि अब ये देखना होगा कि इस मामले में विभाग द्वारा आगे क्या कार्रवाई की जाती है।