MP News: मंदसौर में मतदानकर्मियों से भरी बस की ट्रक से हुई टक्कर, 1 की मौत, 9 घायल
मंदसौर में मतदानकर्मियों से भरी बस एक खड़े ट्रक से टकरा गई। जिसमें एक होमगार्ड जवान की मौत हो गई। इसके अलावा हादसे में 9 लोग घायल हो गए। इस हादसे में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं।

मंदसौर। मंदसौर में आज सुबह तड़के भीषण सड़क हादसा हो गया। यहां मतदानकर्मियों से भरी बस एक खड़े ट्रक से टकरा गई। जिसमें एक होमगार्ड जवान की मौत हो गई। इसके अलावा हादसे में 9 लोग घायल हो गए। इस हादसे में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। जिन्हें सीतामऊ प्राथमिक केंद्र से जिला अस्पताल रेफर किया गया है। ये हादसा सुवासरा-मंदसौर रोड पर बसई के पास सुबह 5:30 बजे के आसपास का बताया जा रहा है।
बताया जा रहा है कि ट्रक का टायर पंचर हो गया था। जिस वजह से ट्रक बीच रोड में खड़ा हुआ था। मतदानकर्मियों से भरी बस तेजी से आ रही थी। जब बस चालाक ने देखा कि सामने ट्रक खड़ा है तो उसने बस को काबू करने की कोशिश की, लेकिन बेकाबू बस खड़े ट्रक में पीछे से जाकर टकरा गई।
हादसे के बाद बस चालाक मौके से फरार हो गया। वहीं इस हादसे में होमगार्ड जवान मनोहर सिंह की मौत हो गई है। तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। जिसमें मतदान दल के सदस्य, ट्रक चालक और क्लीनर शामिल हैं। जब ये हादसा हुआ तब ट्रक चालाक और उसका सहयोगी टायर बदल रहे थे। इस हादसे में राजेश, रामगोपाल, अनिल,श्रवण, कैलाश, राजेंद्र, दीप्ति, गोपाल और तेजमल घायल हुए हैं।