अलर्ट : बारिश और ओलावृष्टि के आसार

मौसम विभाग के अनुसार उत्तरी और पूर्वी भारत में तेज हवाओं के साथ बारिश हो सकती है।

Publish: May 07, 2020, 06:18 AM IST

Photo courtesy : newsonfloor
Photo courtesy : newsonfloor

प्रदेश में एक बार फिर मौसम करवट लेने वाला है। तेज़ धूप और गर्मी के बीच बारिश की बौछारें फिर पड़ने वाली हैं। मौसम विभाग ने इसे लेकर अलर्ट जारी किया है। विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के चलते देश के कई इलाकों में बारिश हो रही है। जबकि कई जिलों में बारिश की संभावना भी है। उत्तरी और पूर्वी भारत में खासतौर पर तेज हवाओं के साथ, बारिश हो सकती है।

मौसम वैज्ञानिकों ने चेतावनी दी है कि अगले तीन दिन और प्रदेश में मौसम का मिजाज खराब रहने की संभावना बनी हुई है। दक्षिण पश्चिम से लेकर प्रदेश के पूर्वोत्तर के कई जिलों में अगले तीन दिन अंधड़ के साथ बारिश, ओलावृष्टि की चेतावनी मौसम विभाग ने जारी की है।

दरअसल, दक्षिणी अंडमान सागर और इससे सटे दक्षिण-पूर्वी बंगाल की खाड़ी पर एक कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है। इसके लगातार प्रभावी होने की संभावना है। जल्द ही यह सिस्टम गहरे निम्न दबाव में तब्दील हो जाएगा। जिससे दिल्ली एनसीआर समेत देश के कई में बारिश की संभावना है। तेज बारिश और ओलावृष्टि होने के आसार हैं। 40 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा भी चल सकती है।

आंधी के साथ होगी भारी बारिश

मौसम की मार फिर किसानों पर पड़ेगी। मौसम विभाग ने 9 से 11 मई के दौरान मध्यप्रदेश के कुछ जिलों में बारिश और गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना जताई है। इसके साथ ही अगले 24 घंटों के दौरान रीवा, सीधी, सिंगरौली, अनूपपुर, डिंडोरी, बालाघाट, दमोह, सागर, छतरपुर, रायसेन और सीहोर जिले में कहीं-कहीं बारिश होगी या गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं। कहीं-कहीं ओलावृष्टि के भी आसार हैं।