अब बे-रोक-टोक घूम सकते हैं रात भर, सरकार ने हटाया नाइट कर्फ्यू

कोरोना मरीजों की संख्या में कमी को देखते हुए सरकार ने भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, रतलाम और विदिशा से रात का कर्फ्यू हटा लिया है, रात्रि 10 बजे से सुबह 6 बजे तक लगा था कर्फ्यू

Updated: Dec 25, 2020, 06:37 PM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश में घट रहे कोरोना के मामलों को देखते हुए सरकार ने नाइट कर्फ्यू हटाने का फैसला लिया है। गृह विभाग द्वारा जारी आदेश के मुताबिक राजधानी भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, विदिशा और रतलाम में रात्रि 10 बजे से सुबह 6 बजे तक लगा कर्फ्यू हटा लिया गया है। सरकार के केस फैसले के बाद अब आप सोशल डिस्टेंसिंग के दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए पूरी रात बाहर घूम सकते हैं।

भोपाल समेत राज्य के ५ बड़े शहरों में बीते 21 नवंबर से नाइट कर्फ्यू लागू किया गया था, ताकि ज्यादा संख्या में लोग इकट्ठा न हों। इस दौरान सभी दुकानें व संस्थान बंद रखने के निर्देश जारी किए गए थे। लेकिन लोग नाइट कर्फ्यू के दिशा निर्देशों का पालन नहीं कर रहे थे। राजधानी भोपाल के कई जगहों पर रात के 11-12 बजे तक भीड़ लगी रहती थी और प्रशासन कर्फ्यू के दौरान आवाजाही रोक पाने में भी सक्षम नहीं दिख रहा था।

गुरुवार देर रात सरकार ने आदेश जारी कर नाइट कर्फ्यू हटा दिया है। इसके पहले पहले दुकानों को रात 8 बजे बंद करने के निर्देश दिए गए थे, जिसे बाद में बढ़ाकर रात 10 बजे तक किया गया था। हालांकि अब इस प्रतिबंध को पूरी तरह हटा लिया गया है, जिसके बाद अब दुकानें भी पूरी रात खोली जा सकेगी।

मध्यप्रदेश के गृह विभाग ने यह फैसला कोरोना संक्रमण के मामलों में आई गिरावट के बाद लिया है। 24 दिसंबर को जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार प्रदेश में 24 घंटे में 1038 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। वहीं इस दौरान 1118 मरीज स्वस्थ हुए। नए मरीज मिलने और डिस्चार्ज होने के बाद अब प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 10 हजार 676 मरीज है। प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या दो लाख 35 हजार 369 है। राजधानी भोपाल की बात करें तो गुरुवार को 203 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 38,195 हो गई है। राजधानी भोपाल में फिलहाल 2,030 एक्टिव केस हैं।

कहा जा रहा है कि प्रदेश में पर्यटकों का सीजन शुरू हो गया है, ऐसे में आर्थिक मोर्चे पर तंगहाली से जूझ रही राज्य सरकार व्यावसायिक प्रतिष्ठानों को बंद रखने का रिस्क नहीं ले सकती। क्रिसमस और नए साल को देखते हुए प्रदेश का करीब-करीब हर एक पर्यटन स्थल पूरी तरह बुक हो चुका है। राज्य के सभी बड़े नेशनल पार्क, टाइगर रिजर्व एरिया अभी से 25 दिसंबर से लेकर 31 दिसंबर तक के लिए बुक हो चुके हैं। आलम यह है कि जनवरी के पहले सप्ताह भी नेशनल पार्क में जगह खाली नहीं है।