NSUI: मेडिकल इंटर्न को कार्य जितना नहीं मिल रहा वेतन

Corona Warriors: एनएसयूआई ने मंत्री विश्वास सारंग से एमबीबीएस इंटर्न डॉक्टरों का वेतन बढ़ाने की मांग रखी

Updated: Jul 30, 2020, 05:09 AM IST

भोपाल। कांग्रेस के छात्र संगठन एनएसयूआई ने राज्य सरकार से कोरोना महामारी के दौरान सेवा भाव से अपने कर्तव्यों को निर्वहन कर रहे एमबीबीएस इंटर्न डॉक्टरों की वेतन वृद्धि की मांग की है। एनएसयूआई ने कहा है कि महामारी के समय अपने प्राणों को जोखिम में डालकर दिन रात कार्य कर रहे मेडिकल इंटर्न का स्टाइपेंड बढ़ाने का अनुरोध किया है। इस संबंध में एनएसयूआई ने आज राज्य के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग को ज्ञापन भी सौंपा है। 
एनएसयूआई ने कहा है कि राज्य में मेडिकल इंटर्न को उनके कार्य के अनुसार भुगतान नहीं किया जा रहा है। राज्य के एमबीबीएस इंटर्न प्रतिदिन लगातार 8 से 12 घंटे तक काम कर रहे हैं लेकिन उन्हें उनके कार्यानुसार भुगतान नहीं किया जा रहा है। एनएसयूआई के मेडिकल विंग के संयोजक रवि परमार का कहना है कि अन्य राज्यों की तुलना में प्रदेश के मेडिकल इंटर्न को उचित भुगतान नहीं किया का रहा है। एनएसयूआई ने मेडिकल इंटर्न डॉक्टरों को हित में ध्यान रखते हुए राज्य सरकार से प्रति दिन एक हज़ार रुपए का भुगतान करने का अनुरोध किया है।

कोरोना वारियर्स को निराश न करे सरकार 
एनएसयूआई ने शिवराज कैबिनेट में चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग को ज्ञापन सौंपते हुए कहा है कि राज्य सरकार को मेडिकल इंटर्न को निराश नहीं करना चाहिए। एनएसयूआई ने एमबीबीएस इंटर्न डॉक्टरों के सेवा भाव की याद दिलाते हुए कहा है कि जिस समय शासन डॉक्टरों को पीपीई किट उपलब्ध नहीं करवा पा रहा था, उस समय इन डॉक्टरों ने अपने खर्चे से पीपीई किट और मास्क खरीद कर कोरोना की लड़ाई लड़ी है। कई डॉक्टरों को तो शासन ने आवागमन के संसाधन भी उपलब्ध नहीं करवाए थे। जिस वजह से उनको काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा था।

डॉक्टरों को तीन महीने तक शासन ने वेतन नहीं दिया 
एनएसयूआई मेडिकल विंग के प्रदेश संयोजक रवि परमार ने राज्य सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि राज्य सरकार ने डॉक्टरों को तीन महीने तक वेतन भुगतान नहीं किया। जब कोरोना योद्धाओं ने शासन के इस रवैए का विरोध किया तब जा कर सरकार की नींद खुली। रवि परमार ने बताया कि अभी भी कुछ ऐसे कोरोना योद्धा बचे हुए हैं जिनको वेतन भुगतान नहीं किया गया है। रवि परमार ने कहा कि राज्य सरकार कोरोना योद्धाओं के साथ अन्याय कर रही है।