भोपाल में NSUI का प्रदर्शन, पुलिस ने वाटर कैनन और आंसू गैस के गोले छोड़े, रवि परमार सहित कई छात्र नेता गिरफ्तार
आज हम पर जो बल प्रयोग, पानी की बौछारें और आंसू गैस का प्रयोग किया गया, उससे यह संदेश गया कि आप सभी ने भाजपा को वोट दिया, फिर भी वे आपके बच्चों के भविष्य का गला घोंट देंगे: जीतू पटवारी
भोपाल। नर्सिंग घोटाला, NEET पेपर लीक, छात्र संघ चुनाव जैसे मुद्दों पर मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में कांग्रेस की छात्र इकाई NSUI ने जबर्दस्त प्रदर्शन किया। इस दौरान पुलिस ने वाटर कैनन और आंसू गैस के गोले छोड़े। साथ ही छात्र नेताओं पर लाठीचार्ज भी की गई। NSUI के प्रदेश अध्यक्ष आशुतोष चौकसे घायल हो गए। वहीं, रवि परमार सहित कई छात्र नेताओं को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
सोमवार दोपहर प्रदेशभर से भोपाल पहुंचे NSUI के करीब दो हजार कार्यकर्ता पीसीसी के सामने एकत्रित हुए। यहां से नारेबाजी करते हुए एनएसयूआई कार्यकर्ता सीएम हाउस का घेराव करने के लिए चल पड़े। जिन्हें रेडक्रॉस हॉस्पिटल के पास बैरिकेड्स लगाकर रोक दिया गया। प्रदर्शन में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी, NSUI के राष्ट्रीय अध्यक्ष वरुण चौधरी, नर्सिंग घोटाले के व्हिसलब्लोअर रवि परमार, प्रदेश अध्यक्ष आशुतोष चौकसे भी शामिल थे।
रेडक्रॉस हॉस्पिटल के पास NSUI कार्यकर्ताओं ने बैरिकेडिंग कूदने की कोशिश की। लेकिन पुलिस ने वाटर कैनन और आंसू गैस के गोले छोड़कर प्रदर्शनकारियों को तितर बितर किया। हालांकि, कुछ ही मिनट में एक बार फिर प्रदर्शनकारी बैरिकेडिंग तक पहुंच गए। ऐसे में पुलिस द्वारा लाठीचार्ज भी की गई। इस कार्रवाई में संगठन के प्रदेश अध्यक्ष आशुतोष चौकसे घायल हो गए। उन्हें रेड क्रॉस अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस ने इसके बाद नर्सिंग घोटाले के व्हिसलब्लोअर रवि परमार समेत कई छात्र नेताओं को गिरफ्तार भी किया। प्रदर्शनकारियों के साथ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने भी गिरफ्तारी दी। इस दौरान पुलिस ने एनएसयूआई कार्यकर्ताओं को पकड़-पकड़कर वैन में बिठाया। पुलिस प्रदर्शनकारियों को शहर के दूरस्थ थानों में लेकर गई। छात्र नेता रवि परमार के साथ कई दर्जन कार्यकर्ताओं को पुलिस ने 20KM दूर खजुरी थाने के पास वैन से उतारा। वहीं, जीतू पटवारी व वरुण चौधरी को अलग अलग थाने में ले गई।
छात्र नेता रवि परमार ने कहा कि नर्सिंग घोटाले को लेकर एनएसयूआई चरणबद्ध तरीके प्रदेशभर में प्रदर्शन कर रही है। इसके लिए 25 प्रभारी भी नियुक्त किए गए हैं। इसी क्रम में सोमवार को भोपाल में सीएम हाउस का घेराव रखा गया था। लेकिन मोहन यादव ने पुलिस को आगे कर छात्र नेताओं पर बर्बर तरीके से लाठीचार्ज किया। इससे स्पष्ट है कि राज्य सरकार नर्सिंग माफियाओं के साथ खड़ी है।
वहीं, मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा, 'आज हम पर जो बल प्रयोग, पानी की बौछारें और आंसू गैस का प्रयोग किया गया, उससे यह संदेश गया कि आप सभी ने भाजपा को वोट दिया, फिर भी वे आपके बच्चों के भविष्य का गला घोंट देंगे। हमारा विरोध जारी रहेगा। हम कल FIR दर्ज कराएंगे।'