CM Shivraj Singh के गृह जिले में रेत माफिया का पुलिस पर हमला

Sehore: कॉन्स्टेबल को ट्रैक्टर से कुचलने की कोशिश, घायल आरक्षक होशंगाबाद के निजी अस्पताल में भर्ती

Updated: Aug 01, 2020, 03:35 AM IST

सीहोर। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के क्षेत्र सीहोर में अवैध रेत खनन करने वाले रेत माफियाओं का कहर जारी है। गुरुवार देर रात सीहोर ज़िले के रेहटी क्षेत्र में जहाजपुरा खदान में मकोडिया थाना की पुलिस अवैध खनन की सूचना मिलने पर पहुंची थी। मौके पर रेत खनन कर फरार हो रहे माफियाओं ने पुलिस आरक्षक के ऊपर ट्रैक्टर चढ़ा दी। घायल आरक्षक को होशंगाबाद के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 

दरअसल गुरुवार रात मकोडिया थाने को जहाजपुरा में रेत माफियाओं द्वारा अवैध रेत खनन करने की सूचना मिली। सूचना मिलने पर झरझरपुर चौकी प्रभारी राजू मखौड़ अपनी टीम के साथ जहाजपुरा पहुंच गए। वहां पर रेत का अवैध खनन कर रहे रेत माफिया तीन ट्रैक्टरों में रेत को लाद कर जा रहे थे। पुलिस आरक्षक धर्मेंद्र यादव के रोकने की कोशिश करने पर रेत माफिया आरक्षक के ऊपर ट्रैक्टर चढ़ा कर के फरार हो गए। धर्मेंद्र यादव का इलाज फिलहाल अभी होशंगाबाद के मीना अस्पताल में किया जा रहा है। पुलिस आरक्षक के पैर में गंभीर चोट आई है। 

Click CM Shivraj Singh के क्षेत्र में रेत माफिया का विवाद व हवाई फायर

प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस ने आरोपियों की शिनाख्त कर ली है और उनकी तलाश में जुट गई है। कीर मकोडिया के रहने वाले दीपक दायमा और उसके भाई विनय दायमा के विरूद्ध पुलिस ने आईपीसी की धारा 307, 353 और 379 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।