भोपाल में PDS के तहत बंटा कीड़े लगा चावल, गरीबों की सेहत से खिलवाड़ क्यों

राजधानी भोपाल में बांटा गया इल्ली और कीड़े लगा चावल, कांग्रेस का बीजेपी सरकार पर तंज़, कहा जिस दिन जनता का सब्र टूटेगा तख़्त-ताज सब ढह जाएगा

Updated: Dec 22, 2020, 10:00 PM IST

Photo Courtesy: social media
Photo Courtesy: social media

भोपाल। प्रदेश की राजधानी में गरीबों को कीड़े लगा चावल बांटे जाने से राज्य की पीडीएस व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। सवाल ये है कि जब राजधानी में पीडीएस का ये हाल है तो दूरदराज़ के इलाकों का क्या हाल होगा? कांग्रेस ने गरीबों को खराब चावल बांटे जाने को लेकर शिवराज सरकार पर तीखा हमला किया है।

कांग्रेस का कहना है कि शिवराज सिंह के राज में प्रदेश की गरीब जनता को खराब क्वॉलिटी का अनाज दिया जा रहा है, जिसमें इल्लियां और जाले निकल रहे हैं। कांग्रेस ने इसे मानवता को शर्मसार करने वाली घटना बताया है। कांग्रेस ने ट्वीट में लिखा है कि जिस दिन गरीब जनता का सब्र टूटेगा, तख़्त-ताज सब ढह जाएगा।

दरअसल भोपाल के लालघाटी क्षेत्र में गुफा मंदिर के पास सहकारी राशन की दुकान से शुक्रवार को यह चावल बांटा गया था। खराब चावल मिलने की शिकायत नेवरी निवासी दीपक विश्वकर्मा ने की है। 

और पढ़ें: MP PDS Scam: कटनी समेत 23 जिलों में बंटा घटिया चावल

दीपक का कहना है कि इस चावल में इल्लियां रेंगती नजर आई। चावल की क्वॉलिटी भी खराब है। जरा सा छूते ही चावल के दाने टूटने की शिकायत भी मिली है। नमी की वजह से चावल में ढेले बन गए हैं। दीपक का आरोप है कि पहले भी उन्हे ऐसा ही खराब चावल मिला था। जिसे खाना मुश्किल होता है।

और पढ़ें: PDS: आदिवासियों को बांटे घटिया चावल मामले की जांच करेगा EOW

वहीं जब इस मामले की शिकायत खाद्य विभाग से की गई तो अधिकारियों ने उस चावल का वितरण रोकने और मामले की जांच की बात कही है।यह पहला मामला नहीं है जब खराब क्वॉलिटी का अनाज बांटा गया हो, इससे पहले भी प्रदेश के कई हिस्सों से ऐसी शिकायतें आ चुकी हैं।

और पढ़ें: Chhatarpur: स्कूली बच्चों को बांटा कीड़े लगा चावल

लॉक डाउन के दौरान प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत मध्य प्रदेश के भी सभी जिलों में मुफ्त राशन वितरण किया गया था। तब मंडला और बालाघाट में लोगों ने खराब चावल बांटे जाने की शिकायत की थी। जिसके बाद केंद्रीय फूड एवं सिविल सप्लाई मिनिस्ट्री की टीम ने कहा था कि यहां बांटे गए चावल की गुणवत्ता की गुणवत्ता पोल्ट्री क्वॉलिटी का निकला था। वहीं ऐसे ही शिकायतें प्रदेश के करीब 23 जिलों से आई थी जिसके बाद कांग्रेस ने सीबीआई जांच की मांग की थी।फिलहाल इस मामले की जांच EOW कर रही है।