भोपाल पुलिस की हिरासत में PWD कर्मचारी की मौत, न्यायिक जांच के आदेश
मृतक की पत्नी रुबीना ने बताया कि उन्हें घबराहट हो रही थी, यह बात उन्होंने एसआई को भी बताई। एसआई ने अस्पताल जाने की अनुमति नहीं दी और उनकी मौत हो गई।
भोपाल। मध्य प्रदेश में कस्टोडियल डेथ के मामले नहीं थम रहे हैं। गुना, खंडवा और मुरैना में हाल ही में हिरासत में हुई आरोपियों की मौत की घटना सामने आईं हैं। इसी बीच अब भोपाल पुलिस की हिरासत में 55 साल के PWD कर्मचारी मोहम्मद अकरम की मौत हो गई। मामले में न्यायिक जांच के आदेश दिए गए हैं।
बताया जा रहा है कि पुलिस ने बहू की शिकायत पर उन्हें ऐशबाग थाने बुलाया था। बुधवार शाम पत्नी और बेटे के साथ वे थाने पहुंचे। यहां उनकी तबीयत बिगड़ गई। आरोप है कि सब इंस्पेक्टर की बदसलूकी से वे दहशत में थे।
मृतक की पत्नी रुबीना ने बताया कि उन्हें घबराहट हो रही थी, यह बात उन्होंने एसआई को भी बताई। बावजूद एसआई ने अस्पताल जाने की अनुमति नहीं दी। पति के हाथ-पैर अकड़ने लगे। इस पर एसआई ने कहा कि ड्रामा कर रहा है, लॉकअप में बंद कर डंडे मारूंगा। इसके बाद वे बेसुध होकर गिर पड़े। आनन-फानन में उन्हें हमीदिया अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
डीसीपी जोन-1 प्रियंका शुक्ला ने घटना की न्यायिक जांच कराने की बात कही है। उन्होंने बताया कि बाग फरहत अफ्जा निवासी मोहम्मद अकरम (55) पीडब्ल्यूडी में चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी थे। भारत टॉकीज स्थित दफ्तर में काम करते थे। बुधवार शाम 7 बजे उनकी 19 साल की बहू दहेज प्रताड़ना का केस दर्ज कराने ऐशबाग थाने पहुंची थी।