कलश यात्रा मामले में रतलाम प्रशासन ने की बड़ी कार्रवाई, ASI को किया निलंबित

पटवारी और सचिव पर पहले ही गाज गिर चुकी है, उन्हें हटाया का चुका है, 17 ग्रामीणों पर मुकदमा दर्ज किया जा चुका है

Publish: Jun 06, 2021, 08:14 AM IST

रतलाम। कोरोना संक्रमण के बीच रतलाम के गांव में कलश यात्रा के आयोजन के मामले में रतलाम ज़िला प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है। प्रशासन ने भीड़ जुटने के बाद कार्रवाई करते हुए नामली थाने के ASI को हटा दिया है। इस मामले में पटवारी और सचिव पर पहले ही कार्रवाई की जा चुकी है। 

दरअसल रतलाम के बारबोदना गांव में हाल ही में कलश यात्रा का आयोजन हुआ था। गांव के हनुमान मंदिर में अनुष्ठान किया गया था। जिसके बाद पूरे गांव में 108 कलशों की यात्रा निकाली गई। इस यात्रा में भारी संख्या में महिलाओं की भीड़ जुटी थी। 

यह भी पढ़ें : रतलाम में आयोजित की गई कलश यात्रा, भारी भीड़ जुटने से इलाके में मचा हड़कंप

इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था। जिसमें साफ तौर पर देखा गया था कि कैसे कोरोना के नियमों की जमकर धज्जियां उड़ाई गई। सामाजिक दूरी भी लोगों के बीच नदारद रही। इस मामले के सामने आने के बाद पूरा प्रशासन सकते में आ गया। प्रशासन ने कोरोना के फैलाव को रोकने के लिए गांव की सीमाओं को सील कर दिया। 

पटवारी और सचिव को प्रशासन ने तत्काल प्रभाव से हटा दिया। इसके बाद नामली थाने के ASI को भी सस्पेंड कर दिया गया है। इस मामले में 17 ग्रामीणों पर भी मुकदमा दर्ज किया गया है।