मजदूरों को लेकर आई विशेष ट्रेन

लॉकडाउन के बाद अन्‍य राज्‍यों में फंसे श्रमिकों का विशेष ट्रेन से वापसी का सिलसिला जारी है।

Publish: May 08, 2020, 11:42 PM IST

श्रमिक एक्सप्रेस ट्रेनों के माध्यम से मजदूरों की घर वापसी का सिलसिला जारी है। शुक्रवार सुबह दिल्ली से 1100 मजदूरों को लेकर एक श्रमिक एक्सप्रेस ट्रेन छतरपुर पहुंची। यह ट्रेन नई दिल्ली से चलकर आगरा, झांसी होते हुए सुबह 7 बजे आई है। अपनी सरजमीं छतरपुर पहुंचने पर मजदूरों के चेहरे की खुशी देखने लायक थी। इस ट्रेन से छतरपुर सहित 26 जिलों के मजदूर आए हैं। स्टेशन पर मौजूद 10 मेडिकल टीमों ने सभी मजदूरों की स्क्रीनिंग की। इस दौरान मजदूर मास्क लगाए हुए, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते नजर आए। 

कोच्चि से लौटे 1200 मजदूर

केरल के कोच्चि से 1200 मज़दूरों को लेकर एक श्रमिक एक्सप्रेस ट्रेन विदिशा आई। इस श्रमिक स्पेशल ट्रेन में मध्य प्रदेश के 32 जिलों के मजदूर सवार थे। विदिशा रेलवे स्टेशन पर प्रशासन और पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम कर रखे थे। इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया गया। रेलवे स्टेशन पर गोले लगाकर सामाजिक दूरी का पालन किया गया। रेलवे स्टेशन पर उनकी स्क्रीनिंग के बाद मजदूरों को उनके गृह जिलों के लिए बस से रवाना किया गया।