बेकाबू होकर 70 फिट गहरी खाई में गिरी बस, 4 की मौत 40 से ज्यादा घायल
अमरावती से खंडवा की ओर आ रही बस बेकाबू होकर पुल से 70 फिट गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में 4 की मौत हो गई, और 40 से ज्यादा लोग घायल हो गए।
महाराष्ट्र के अमरावती से खंडवा आ रही बस आज सुबह मेलघाट के सीमाडोह में अनियांत्रिक होकर पुल से करीब 70 फिट गहरी खाई में जा गिरी। बस में लगभग 45 यात्री सवार थे। इस हादसे में 4 लोगों की मौत की खबर सामने आई है। वहीं 40 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं।
घटना की जानकारी मिलते ही NDRF स्थानीय प्रशासन की टीम के साथ मौके पर पहुंची और लोगों को बस से बाहर निकला। घटना में घायल हुए लोगों का इलाज सेमाडोह के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में करवाकर अमरावती भेज दिया गया।
जानकारी के मुताबिक बस चावला एजेंसी खंडवा की है, जो प्रतिदिन खंडवा से अमरावती जाती है। बस में खंडवा के बस चालक समेत चार से पांच यात्री सवार थे।