खंडवा CSB में चाय पीने आए उपद्रवियों ने की तोड़फोड़, कैफे में किया हंगामा, CCTV में कैद करतूत

चाय सुट्टा बार कैफे के ग्राहकों में विवाद, बदमाशों ने चलाए लात-घूंसे, आरोपियों की तलाश में जुटी खंडवा पुलिस

Updated: Feb 05, 2022, 08:25 AM IST

Photo Courtesy: independent news
Photo Courtesy: independent news

खंडवा। जिले में स्थित एक जानेमाने कैफे में बदमाशों ने हंगामा कर दिया। दो बदमाशों ने माता चौक स्थित चाय सुट्‌टा बार कैफे में शुक्रवार रात जमकर तोड़फोड़ की जिसके बाद वहां हंगामा खड़ा हो गया। इस तोड़फोड़ से कैफे को भारी नुकसान हुआ है। घटना रात करीब साढ़े 8 बजे की है, CSB कैफे में दो युवक चाय पीने आए, तभी किसी बात को लेकर उनका किसी दूसरे कस्टमर से विवाद हो गया। दोनों कस्टमर्स में बातचीत से शुरू हुआ विवाद मारपीट तक पहुंच गया।

और पढें: UP Election में MP के नेताओं की मांग, जानिए किसे मिली क्या जिम्मेदारी

इनका झगड़ा इस कदर बढ़ा कि उन्होंने कैफे में रखे फर्नीचर को नुकसान पहुंचाया। उपद्रवियों ने टेबल और कुर्सियों और कांच का सामान तोड़ डाला। आरोपियों ने लात घूंसों से एक दूसरे की पिटाई की। वहां मौजूद लोग वहां तमाशबीन बने देखते रहे।

और पढें: मोबाइल पर पोर्न फिल्म देखकर मासूम बच्ची से रेप, 6 नाबालिग बच्चों ने अपनी चचेरी बहन से की दरिंदगी

कैफे में बढ़ते हंगामें को देख वहां के मैनेजर ने स्थानीय थाने में फोन कर दिया। लेकिन पुलिस के आने से पहले ही आरोपी भाग खड़े हुए। घटना वहां लगे CCTV में कैद हो गई है। पुलिस वीडियो के आधार पर उपद्रवियों की तलाश में जुटी है। इनदिनों युवाओ में CSB कैफे को लेकर काफी क्रेज है, देश-विदेश में चाय सुट्टा बार के 170 से भी ज्यादा आउटलेट्स हैं।