नौटंकियों का असर अब आदिवासी भाइयों पर नहीं होगा, सीएम शिवराज पर बरसे सांसद नकुलनाथ

जब प्रदेश के आदिवासी भाइयों ने भाजपा की सत्ता को उखाड़ फेकने का मन बना लिया, तो CM द्वारा आदिवासी भाई के पैर धोकर आदिवासी हितैषी बनने की भरपूर नौटंकी की जा रही है: नकुलनाथ

Updated: Jul 06, 2023, 04:23 PM IST

भोपाल। सीधी पेशाब कांड को लेकर चौतरफा फजीहत झेल रही शिवराज सरकार डैमेज कंट्रोल में जुटी है। इसी कड़ी में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गुरुवार को पेशाब कांड के पीड़ित के पैर धोए। हालांकि, मुख्यमंत्री यह यह हथकंडा भी उलटा पड़ता दिख रहा है। कांग्रेस समेत अन्य दलों ने इसे लेकर सीएम चौहान पर सीधा हमला बोला है।

छिंदवाड़ा से कांग्रेस सांसद नकुलनाथ ने सीएम शिवराज सिंह चौहान पर निशाना साधते हुए कहा है कि आपकी नौटंकियों का असर अब आदिवासी भाइयों पर नहीं होगा। नकुलनाथ ने ट्वीट किया, 'भाजपा कार्यकर्ता प्रवेश शुक्ला द्वारा आदिवासी भाई के साथ घिनौना कृत्य (पेशाब करने) की घटना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। भाजपा नेताओं का सत्ता का घमंड चरम पर है, मध्य प्रदेश को भाजपा ने अपराध का गड़ बना लिया है।'

नकुलनाथ ने आगे लिखा, 'अब जब प्रदेश के आदिवासी भाइयों ने भाजपा की सत्ता को उखाड़ फेकने का मन बना लिया है, तो मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा आदिवासी भाई के पैर धुलवाकर आदिवासी हितैषी बनने की भरपूर नौटंकी की जा रही है, पर अब भाजपा नेताओं का असल चेहरा जनता के सामने है आपकी नौटंकियों का असर अब आदिवासी भाइयों पर नहीं होगा, आपको मुँह तोड़ जबाब जरुर मिलेगा।'

बता दें कि सीएम चौहान ने सीधी पेशाब कांड के पीड़ित को अपने भोपाल स्थित सरकारी आवास पर बुलाकर उनसे मुलाकत की। इस दौरान शिवराज सिंह ने भाजपा नेता द्वारा किए गए इस कुकृत्य के लिए पीड़ित से माफी भी मांगी। साथ ही कुर्सी पर बैठाकर पांव धोए, आरती उतारी और तिलक लगाया। इसके बाद शॉल ओढ़ाकर सीएम शिवराज ने पीड़ित को सम्मानित भी किया।