मामूली बारिश में बहा खंडवा अकोला रेलवे लाइन, प्रधानमंत्री कार्यालय के विशेष निगरानी में था प्रोजेक्ट, कांग्रेस ने उठाए सवाल

कांग्रेस ने कांग्रेस ट्वीट कर लिखा कि, मामूली बारिश में निर्माणधीन ट्रेक के नीचे की बह गई है, जबकि यह 2 हजार करोड़ का है, और पीएम मोदी के कार्यालय के विशिष्ट निगरानी में था

Updated: Jul 17, 2023, 06:34 PM IST

खंडवा। मध्य प्रदेश के खंडवा में खंडवा-अकोला रेलवे ट्रैक में बड़ी गड़बड़ी सामने आई है। पहली बारिश में ही रेलवे ट्रैक के नीचे की मिट्टी बह गया। बता दें कि यह प्रोजेक्ट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यालय के विशिष्ट निगरानी में था। जिसका लेकर मध्य प्रदेश कांग्रेस हजारों करोड़ के इस काम की गुणवत्ता पर सवाल खड़े कर दिए है। 

दरअसल, खंडवा जिले में गुड़ी गांव के स्थानीय लोगों ने बताया कि खंडवा के आगे टाकलखेड़ा स्टेशन से मोरधड़ स्टेशन के बीच पटरियां हवा में लटक गई है। यहां ज्यादा बहाव भी नहीं था और बारिश भी अभी तेज नहीं हुई है। खंडवा जिले में अभी सिर्फ 214 एमएम बारिश रिकॉर्ड हुई है। इतनी मामूली बारिश में रेलवे की पटरी बिछने के बाद इस तरह की गड़बड़ी सामने आने पर लोग निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर सवाल उठा रहे हैं।