अपने काले कारनामों पर पर्दा डालने के लिए अनर्गल बातें कर रहे हैं वीडी शर्मा, कमलनाथ का पलटवार

अनूपपुर में मां नर्मदा का दोहन हो रहा है, अवैध उत्खनन हो रही है, वृक्षों की अवैध कटाई हो रही है, यहां मां नर्मदा के नाम पर 40 करोड़ रुपए के घोटाले को अंजाम दिया गया: कमलनाथ

Updated: May 22, 2023, 08:08 AM IST

अनूपपुर। मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव का काउंटडाउन शुरू हो चुका है। विपक्षी दल कांग्रेस ने चुनाव प्रचार में पूरी ताकत झोंक दी है। कांग्रेस के सभी कद्दावर नेता लगातार प्रदेशभर के दौरे कर रहे हैं। इसी क्रम में पीसीसी चीफ कमलनाथ सोमवार को अनूपपुर पहुंचे। पूर्व सीएम ने यहां कहा कि वीडी शर्मा अपने काले कारनामों पर पर्दा डालने के लिए अनर्गल बातें कर रहे हैं।

अनूपपुर में प्रेस ब्रीफिंग के दौरान सिख दंगों से जुड़े सवाल के जवाब में कमलनाथ ने कहा, '1984 के सिख दंगों में मेरे खिलाफ कोई भी एफआईआर फाइल नहीं हुई है। भारतीय जनता पार्टी के शासनकाल में ही आयोग बनाया गया था और उसी आयोग ने कहा कि मैं बेकसूर हूं। मेरे 45 साल के राजनीतिक जीवन में आज तक किसी ने मेरे ऊपर उंगली नहीं उठाई परंतु वीडी शर्मा अपने दो नंबर के काले कारनामों पर पर्दा डालने के लिए अनर्गल बातें कर रहे हैं।'

पूर्व सीएम ने आरोप लगाया है कि, ' मध्य प्रदेश का अनूपपुर जिला, एक संपन्न एवं खनिज संपदा से परिपूर्ण जिला है। परंतु अनूपपुर के धन का इस्तेमाल जिले के विकास के लिए नहीं हो रहा है। बड़े स्तर पर विकास कार्यों से इलाके को वंचित रखा गया है। यहां मां नर्मदा का दोहन हो रहा है, अवैध उत्खनन हो रहा है, वृक्षों की अवैध कटाई हो रही है। मां नर्मदा के नाम पर 40 करोड़ रुपए के घोटाले को अंजाम दिया गया है।'

पीसीसी चीफ ने सीएम चौहान पर निशाना साधते हुए कहा, 'सीएम शिवराज घोषणाओं की मशीन, योजनाओं की मशीन, झूठ बोलने की मशीन और शिलान्यास की मशीन बने हुए हैं। यह आजकल उनका "डेली रूटीन" बना हुआ है। उन्हें लगता है कि इस प्रकार के इवेंट करने से जनता गुमराह हो जाएगी। हमारी सरकार वोटों से बनी हुई सरकार थी और नोटों के बलबूते पर हमारी सरकार को गिराया गया। मैं मुख्यमंत्री था मुझे भी बहुत सी जानकारियां थीं। परंतु मैंने स्पष्ट रूप से कहा था और आज भी कहता हूं कि मैं सौदे की राजनीति नहीं करूंगा।'

अनूपपुर में सभी बड़े पद आरक्षित वर्ग को दिए जाने के प्रश्न पर कमलनाथ ने कहा, 'हमारा सामान्य वर्ग बेहद समझदार है। वह समझता है कि आदिवासी बाहुल्य जिले में आदिवासी भाइयों को तवज्जो देना आवश्यक है। प्रदेश के कई ऐसे जिले हैं जहां पर कांग्रेस कार्यकारिणी में सामान्य वर्ग के पदाधिकारी ज्यादा हैं। हर एक जिले की स्थिति और परिस्थिति अलग-अलग होती है।'

बजरंगबलि से जुड़े एक सवाल के जवाब में कमलनाथ ने कहा, 'मेरी दृष्टि में धर्म आचरण का विषय है, धर्म विचार का विषय है। परंतु भारतीय जनता पार्टी ने धर्म को प्रचार का विषय बना कर रख दिया है। पूरा प्रदेश पहले से जानता है कि भगवान बजरंगबलि में मेरी आस्था है, मुझे इस बात को प्रचारित करने की कोई आवश्यकता नहीं है।'