MP में बदला मौसम का मिजाज, भोपाल-उज्जैन समेत कई जिलों में बारिश, बैतूल में नाले में बहा मासूम

उज्जैन में शिप्रा का जलस्तर एक बार फिर बढ़ गया है। इससे रामघाट डूब गया। मंदिरों तक पानी पहुंच गया। इधर, बैतूल में तेज बारिश के बीच ढाई साल का मासूम नाली में बह गया।

Updated: Oct 13, 2024, 07:08 PM IST

भोपाल। मध्य प्रदेश से मॉनसून विदा हो चुका है, लेकिन दो सिस्टम की एक्टिविटी की वजह से प्रदेश में फिर से बारिश का दौर शुरू हो गया है। रविवार को भोपाल, उज्जैन समेत 12 जिलों में बारिश हुई।

भोपाल में दिनभर बादल छाए रहे। दोपहर में बूंदाबांदी होने लगी। शाम तक रुक-रुककर बारिश का दौर जारी है। प्रदेश में सबसे ज्यादा शाजापुर में 5 इंच पानी बरसा। बैतूल में 2.8 इंच, उज्जैन में पौने 2 इंच, भोपाल में आधा इंच बारिश रिकॉर्ड की गई।

धार, नर्मदापुरम, इंदौर, रतलाम, शिवपुरी, मंडला, नरसिंहपुर में भी पानी गिरा। उज्जैन में शिप्रा का जलस्तर एक बार फिर बढ़ गया। इससे रामघाट डूब गया। मंदिरों तक पानी पहुंच गया।

इधर, बैतूल में तेज बारिश के बीच ढाई साल का मासूम नाली में बह गया। बैतूल में रविवार को एक घंटे में तीन इंच बारिश हुई। किदवई वार्ड में घर के बाहर खेल रहा ढाई साल का मासूम आमिर पिता आरिफ मंसूरी नाली में बह गया। उसे खोजने के लिए रेस्क्यू अभियान चलाया गया। SDERF जवान, पुलिस समेत जेसीबी मशीन की भी मदद ली गई। 

बताया जा रहा है कि आमिर समेत चार बच्चे खेल रहे थे। अन्य तीन बच्चों ने आमिर को बहते देखा तो घर में बताया, तब तक वह बह चुका था। एक किमी दूर वह नाले में मिला। उसे अस्पताल ले जाया गया है।