भिंड में भंडारे का बासी खाना खाने से महिला की मौत, 53 लोग बीमार

भिंड जिले के अटेर के क्यारीपुरा गांव में दशहरे के अवसर पर आयोजित भंडारे में प्रसाद के रूप में भोजन ग्रहण करने के बाद एक महिला की मौत हो गई और 53 लोग बीमार हो गए।

Updated: Oct 15, 2024, 06:43 PM IST

भिंड जिले के अटेर के क्यारीपुरा गांव में दशहरे के अवसर पर आयोजित भंडारे में प्रसाद के रूप में भोजन ग्रहण करने के बाद एक महिला की मौत हो गई और 53 लोग बीमार हो गए। इनमें से पांच लोगों की हालत गंभीर है और उनका जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है, जबकि 48 अन्य को उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है। डॉक्टरों के अनुसार सभी को फूड पॉइजनिंग हो गई है।

दरअसल 13 अक्टूबर को माता के मंदिर में भंडारे का आयोजन किया गया था, जहां आलू की सब्जी, पूड़ी और खीर परोसी गई थी। कई लोग भंडारे का खाना घर ले गए और 14 अक्टूबर को बचा हुआ भोजन ग्रहण किया, जिसके बाद उनकी तबीयत बिगड़ने लगी। तबीयत बिगड़ने पर सभी को सरकारी और निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। मंगलवार को 55 वर्षीय सुनीता भदौरिया की मौत हो गई।

घटना की जानकारी मिलते ही भिंड कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव अस्पताल पहुंचे और मरीजों से बातचीत की। इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग की एक टीम को गांव भेजा गया है, जो भंडारे के भोजन के सैंपल लेकर जांच करेगी। गांव की सरपंच बीनू अर्गल का कहना है कि बासी सब्जी खाने के कारण लोग बीमार हुए हैं।