बेंगलुरु में एक ही अपार्टमेंट के 103 लोग कोरोना संक्रमित, पार्टी में हुए थे शामिल

बेंगलुरु के बोमनहल्ली इलाक़े के एक अपार्टमेंट में पार्टी में शामिल 1052 में से 103 लोग कोरोना संक्रमित, 96 लोगों की उम्र 60 साल से ज्यादा, देशभर में बीते 24 घंटे में 11,573 नए मरीज मिले

Updated: Feb 17, 2021, 06:31 AM IST

Photo Courtesy: Amar ujala
Photo Courtesy: Amar ujala

बेंगलुरु। देश भर में कोरोना महामारी पर काबू पाने के दावे भले ही किए जा रहे हों, लेकिन खतरा अब भी पूरी तरह से टला नहीं है। बीते 24 घंटे में देशभर में कोरोना के 11,573 नए मरीजों का खुलासा हुआ है। जबकि कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 99 रहा है। इस बीच बेंगलुरु के बोमनहल्ली इलाके में सौ से ज्यादा लोग एक साथ कोरोना की चपेट में आ गए है। यहां के SNN राज लेकव्यू अपार्टमेंट में एक साथ 103 लोगों के कोरोना संक्रमित होने से हड़कंप मच गया है। ये सभी लोग अपार्टमेंट में एक बड़ी पार्टी का आयोजन किए जाने के बाद संक्रमित पाए गए हैं।

बताया जा रहा है कि पार्टी में 1052 लोग शामिल हुए थे, जिसके बाद अपार्टमेंट के 103 लोगों में कोरोना का इंफेक्शन मिला है। कोरोना पॉजिटिव हुए लोगों में 96 साठ साल से ज्यादा उम्र के बुजुर्ग हैं। पार्टी के बाद एक व्यक्ति की तबीयत बिगड़ी थी। जब उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई तो बाकी लोगों ने भी कोविड 19 टेस्ट करवाया। इसमें 103 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसकी पुष्टि बृहत बेंगलुरु महानगर पालिका के कमिश्नर एन मंजूनाथ प्रसाद ने की है।

नगरपालिका के अफसरों के अनुसार इस अपार्टमेंट में 4 फरवरी को पार्टी रखी गई थी। जिसके बाद एक कोरोना के मामले सामने आए हैं। अब अपार्टमेंट के लोगों को क्वारंटाइन कर दिया गया है। बुजुर्गों, गर्भवती महिलाओं और बच्चों के स्वास्थ्य पर कड़ी नजर रखी जा रही है। गौरतलब है कि बेंगलुरु के ही मंजूश्री नर्सिंग कॉलेज में 40 छात्रों को कोरोना संक्रमण हो गया है। इस कालेज में कुल 210 छात्र हैं।

देशभर में अब तक कुल 1.09 करोड़ लोग कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं। 1.06 करोड़ लोगों ने कोरोना को मात दी है। जबकि करीब 1.56 लाख लोगों ने कोरोना के चलते दम तोड़ दिया है। दिल्ली में बीते 24 घंटे में 94 और मध्य प्रदेश में 233 कोरोना के नए केस सामने आए हैं। देशभर में फरवरी में 16 दिन में 5 बार कोरोना एक्टिव मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है।