दिल्ली में Omicron के 12 संदिग्ध मरीज भर्ती, बूस्टर डोज को लेकर कर्नाटक सरकार की आपात बैठक

कर्नाटक में Omicron वेरिएंट मिलने के बाद देशभर में हड़कंप, बूस्टर डोज को लेकर प्रदेश सरकार ने बुलाई उच्च स्तरीय बैठक, लैंसेट पत्रिका ने स्टडी में 6 विभिन्न वैक्सीन को बूस्टर डोज के लिए पाया सुरक्षित

Updated: Dec 03, 2021, 09:23 AM IST

Photo Courtesy: HT
Photo Courtesy: HT

नई दिल्ली। कोरोना वायरस के नए Omicron वेरिएंट ने दुनियाभर में हड़कंप मचा दिया है। भारत में भी गुरुवार को Omicron के दो पुष्ट मामले सामने आए हैं। कर्नाटक में दो Omicron संक्रमित मरीज मिलने के बाद देशभर में दहशत का माहौल है। खतरे को देखते कर्नाटक सरकार बूस्टर डोज देने की तैयारी कर रही है। कर्नाटक सरकार ने शुक्रवार को बूस्टर डोज के फायदे और नुकसान को लेकर उच्चस्तरीय बैठक की है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने आज अपने सहयोगियों और स्वास्थ्य विशेषज्ञों के साथ बैठक की जिसमें ओमिक्रॉन के खतरे से निपटने पर चर्चा करेंगे। चूंकि ओमिक्रॉन वेरिएंट मिलने वाला कर्नाटक ही देश का पहला राज्य है ऐसे में वहां की सरकार सभी विकल्पों पर चर्चा कर रही है। बताया जा रहा है राज्य सरकार बूस्टर डोज के विकल्पों पर मंथन कर रही है और विशेषज्ञों से हरी झंडी मिलने के बाद वहां लोगों को बूस्टर डोज लगाना शुरू किया जा सकता है। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री डॉ के सुधाकर आज सरकारी मेडिकल कॉलेजों के डीन और मेडिकल सुपरिटेंडेंट के साथ बैठक कर आगे के लिए रणनीति बनाएंगे।

यह भी पढ़ें: SC की फटकार के बाद वायु गुणवत्ता आयोग ने बनाया टास्क फोर्स, 17 फ्लाइंग स्क्वाड भी गठित

दिल्ली में Omicron वेरिएंट के 12 संदिग्ध मरीज

इधर Omicron का साया राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली तक पहुंच चुका है। दिल्ली के LNJP अस्पताल में विदेश यात्रा से लौटे कुल 12 संदिग्ध लोगों को भर्ती कराया गया। माना जा रहा है कि ये Omicron वेरिएंट से संक्रमित हैं। हालांकि, फिलहाल जीनोम सिक्वेंसिंग न होने के कारण इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है। गुरुवार रात तक यहां संदिग्ध मरीजों की संख्या आठ थी जो अब बढ़कर 12 हो गई है। आज पाए गए 4 संदिग्धों में से 2 यूके से, 1 फ्रांस से और 1 नीदरलैंड से आया है।

बूस्टर डोज के लिए 7 वैक्सीन सुरक्षित

Omicron के खतरे के बीच दुनियाभर में बूस्टर डोज की संभावनाएं तलाशी जा रही है। मेडिकल जगत की मशहूर लैंसेट पत्रिका ने बूस्टर डोज से संबंधित एक स्टडी रिपोर्ट जारी किया है। इस रिपोर्ट में 7 कोरोना वैक्सीन को बूस्टर डोज के लिए सुरक्षित पाया गया है। हालांकि, भारतीयों के लिए चिंता की बात ये है कि यहां मिलने वाले Covaxin अथवा Covishield को इस स्टडी में शामिल नहीं किया गया था। ऐसे में यह कह पाना फिलहाल संभव नहीं है कि ये वैक्सीन बूस्टर डोज के लिए सुरक्षित हैं या नहीं।

यह भी पढ़ें: ट्विटर की कमान संभालते ही नए CEO ने किया फॉलोवर्स पर हमला, ट्रॉल हुए पराग अग्रवाल

लैंसेट पत्रिका के मुताबिक उसने तीसरे बूस्टर डोज लगने के बाद इम्मयून प्रतिक्रिया और उसके साइड इफेक्ट्स पर स्टडी की है। इनमें एस्ट्राजेनेका, फाइजर, नोवावैक्स, जानसेन, मोडर्ना, वालनेवा और क्यूरेवा वैक्सीन शामिल हैं। तीसरे बूस्टर डोज के लिहाज से ये सभी वैक्सीन सुरक्षित पाए गए हैं। यह स्टडी दो डोज ले चुके 2,878 लोगों पर की गई थी। उन्हें दूसरे डोज लेने के 10 से 12 हफ्ते के बाद तीसरा डोज दिया गया था। 

हालांकि, इनमें से सभी लोग ऐसे थे जिन्होंने दो डोज एस्ट्राजेनेका अथवा फाइजर का लिया था। भारतीयों के लिए यह भी चिंता का विषय है कि यहां लोगों को फाइजर अथवा एस्ट्राजेनेका का डोज नहीं दिया गया। ऐसे में बूस्टर डोज सुरक्षित होगा अथवा नहीं इस संबंध में कोई स्टडी सामने नहीं आई है।