गंगाजल छिड़ककर, मुंडन कराकर किया पाप का प्रायश्चित, 200 बीजेपी कार्यकर्ताओं ने की TMC में वापसी
हुगली में बीजेपी के 200 कार्यकर्ता आज टीएमसी में शामिल हो गए, बीजेपी से जुड़ने के अपने फैसले को कार्यकर्ताओं ने पाप बताया और प्रायश्चित के तौर पर इन्होंने टीएमसी में शामिल होने से पहले अपना सिर मुंडवाया और शरीर पर गंगा जल भी छिड़का

कोलकाता। पश्चिम बंगाल में बीजेपी अब ताश के पत्तों की तरह बिखरती हुई दिखाई दे रही है। चुनावी नतीजे के बाद से ही बड़े नेताओं से लेकर मामूली कार्यकर्ता तक बीजेपी से अब पल्ला झाड़ रहे हैं। हुगली में आज बीजेपी के 200 कार्यकर्ताओं ने टीएमसी का झंडा थाम लिया। इतना ही नहीं बीजेपी में शामिल होने के अपने फैसले पर प्रायश्चित करने हेतु उन्होंने पहले अपना सिर मुंडवाया और फिर शरीर पर गंगा जल भी छिड़का। इस प्रक्रिया के बाद ही कार्यकर्ताओं ने टीएमसी की सददस्यता ग्रहण की।
यह भी पढ़ें : बंगाल में टूटने लगी बीजेपी, अलीपुरद्वार के जिला अध्यक्ष ने थामा टीएमसी का दामन
बीजेपी के 200 कार्यकर्ताओं ने थामा टीएमसी का झंडा, सिर मुंडवाकर और गंगा जल छिड़ककर टीएमसी में हुए शामिल, यहां देखिए
— humsamvet (@humsamvet) June 22, 2021
#MamataBanerjee |#BJP |#JoinTMC pic.twitter.com/pAZTugF3YJ
इन सभी कार्यकर्ताओं ने हुगली के आरामबाग इलाके में सांसद अरूपा पोद्दार की मौजूदगी में टीएमसी की सदस्यता ग्रहण की। टीएमसी का झंडा थामने वाले ये सभी कार्यकर्ता वही हैं, जो चुनाव से पहले टीएमसी छोड़कर बीजेपी में शामिल हो गए थे। लेकिन जल्द ही इन कार्यकर्ताओं को अपनी गलती का एहसास हो गया जिसके बाद इन्होंने टीएमसी में वापसी कर ली।
यह भी पढ़ें : बंगाल में 300 भाजपाइयों ने थामा TMC का दामन, गंगाजल छिड़क कर हुआ दिमाग का शुद्धिकरण
इससे पहले हाल ही में पश्चिम बंगाल के बीरभूम ज़िले के बीजेपी के 300 कार्यकर्ता भी टीएमसी में शामिल हो गए थे। टीएमसी में शामिल होने से पहले उनके ऊपर भी गंगा जल छिड़कर उनके दिमाग का शुद्धिकरण किया गया था। सोमवार को अलीपुरद्वार के बीजेपी जिला अध्यक्ष गंगा प्रसाद शर्मा भी टीएमसी भी शामिल हो गए।