अहमदाबाद एयरपोर्ट से ISIS के 4 आतंकी गिरफ्तार, शहर में थी हमले की साजिश
वे किस मकसद से अहमदाबाद आए थे और किन-किन लोगों के संपर्क में थे। इसकी जांच की जा रही है। मंगलवार और बुधवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में IPL के 2 मैच भी होने वाले थे।
अहमदाबाद। गुजरात पुलिस के एंटी टेररिस्ट स्क्वॉड (ATS) ने सोमवार को अहमदाबाद एयरपोर्ट से ISIS के 4 आतंकियों को धर दबोचा है। चारों आतंकी श्रीलंका के नागरिक हैं। हाल ही में पुलिस को स्कूलों और एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। जिसके बाद सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा था।
ATS से मिली जानकारी के मुताबिक, इन चारों लोगों को केंद्रीय एजेंसी से मिले इनपुट के आधार पर अरेस्ट किया गया है। इनकी पहचान मोहम्मद नुसरत, मोहम्मद नुफरान, मोहम्मद फारिस और मोहम्मद राजदीन के रूप में हुई है।
मीडिया सूत्रों के मुताबिक, पाकिस्तान में एजेंटों ने उन्हें कुछ हथियार देने का वादा किया था। इन हथियारों का इस्तेमाल ये आतंकी अहमदाबाद में किसी हमले में करने वाले थे, लेकिन ATS ने इन्हें पहले ही दबोच लिया। ये आतंकी कथित तौर पर श्रीलंका से वाया चेन्नई अहमदाबाद पहुंचे थे।
चारों पहले ट्रेन से 18 या 19 मई को अहमदाबाद पहुंचने वाले थे। ATS ने चेन्नई से ट्रेन के पैसेंजर्स की लिस्ट मंगवाई है। मंगलवार और बुधवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में IPL के 2 मैच होंगे। इसके चलते खिलाड़ियों के भी अहमदाबाद पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है। IPL के बीच आतंकियों के पकड़े जाने से किसी बड़े षडयंत्र का भंडाफोड़ हो सकता है।