महाराष्ट्र में कोरोना के 47 नए संक्रमित

महाराष्ट्र में 47 और लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि होने के बाद कोविड-19 के मरीजों की संख्या शनिवार को 537 हो गई। शुक्रवार रात तक संक्रमितों की संख्या 490 थी।

Publish: Apr 05, 2020, 04:52 AM IST

corona alert in india
corona alert in india

नई दिल्‍ली।  महाराष्ट्र में 47 और लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि होने के बाद राज्य में कोविड-19 के मरीजों की संख्या शनिवार को 537 हो गई. अधिकारियों ने बताया कि शुक्रवार रात तक ऐसे मरीजों की संख्या 490 थी. लोक स्वास्थ्य विभाग की ओर से दिए गए अद्यतन आंकड़ों के मुताबिक मुंबई में पिछले 12 घंटों में 28 नये मरीज, मुंबई महानगर क्षेत्र (मुंबई छोड़ कर) में 15, पुणे में दो और अमरावती तथा पिंपरी चिंचवड़ में एक-एक नया मरीज सामने आया है.

महाराष्ट्र में अब तक वायरस से सबसे अधिक 19 मौतें हुई हैं. इसके बाद मध्य प्रदेश में (11), तेलांगना में (7), गुजरात में (9), दिल्ली में (6), पंजाब में (5), कर्नाटक में (3), पश्चिम बंगाल में (3), जम्मू-कश्मीर में (2), उत्तर प्रदेश (2) और केरल में (2) लोगों की मौत अब तक संक्रमण के कारण हुई है. वहीं आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, बिहार और हिमाचल प्रदेश में संक्रमण से एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है.

देश भर में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बढ़कर 2,902 हो गए हैं, जिसमें 55 विदेशी नागरिक शामिल हैं.