बाड़मेर में एयरफोर्स का फाइटर जेट मिग-29 क्रैश, 8 किलोमीटर दूर मिला पायलट
फाइटर प्लेन के पायलट सेफ हैं। वह घटनास्थल से करीब 8 किमी दूर नेशनल हाईवे पर मिले।
बाड़मेर। राजस्थान के बाड़मेर जिले में सोमवार रात भारतीय वायुसेना का एक मिग-29 लड़ाकू विमान तकनीकी गड़बड़ी के कारण क्रैश हो गया। हालांकि, पायलट सुरक्षित बाहर निकल आया और किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। सोशल मीडिया पर हादसे से जुड़ा खौफनाक वीडियो और तस्वीरें वायरल हो रही है।
वीडियो में आप देख सकते हैं कि फाइटर जेट मिग-29 के क्रैश होने के बाद खतरनाक तरीके से आग की लपटें उठ रही है। फाइटर प्लेन में भयानक आग लगी हुई थी। पुलिस ने मौके पर फायर ब्रिगेड को बुलाया और फायर ब्रिगेड की टीम ने काफी मशक्कत के बाद फाइटर प्लेन में लगी आग पर काबू पाया।
विमान जहां पर क्रैश होकर गिरा, वहां से कुछ ही दूरी पर गांव और ऑयल फील्ड स्थित है। गनीमत यह रही कि प्लेन फाइटर जेट आबादी वाले इलाके और ऑयल फील्ड से दूर गिरा। इसके चलते बड़ा हादसा टल गया। पायलट ने मिग को सुनसान खेत में क्रैश कराया। विमान के गिरते ही जोरदार धमाका हुआ। इससे पहले आसमान में ही प्लेन में आग लग गई थी।
मिग का पायलट घटनास्थल से करीब 8 किमी दूर गिरा है। जब उसे यकीन हो गया कि प्लेन सुनसान एरिया में गिरेगा, उसके बाद ही पायलट ने इजेक्ट किया था। पायलट नेशनल हाईवे-68 के पास पैराशूट से उतरा था। इसके बाद मौके पर पहुंचे एयरफोर्स के अधिकारी उसे हॉस्पिटल ले गए।