जम्मू-कश्मीर के पुंछ में सेना के वाहन में लगी आग, चार जवानों की हुई मौत

आग लगते ही स्थानीय लोग भी इकट्ठा हो गए और उन्होंने भी मदद की। सेना के वाहन में आग इतनी भयंकर लगी थी कि काफी दूर से इसे देखा जा सकता था।

Updated: Apr 20, 2023, 05:42 PM IST

जम्मू-कश्मीर के पुंछ में सेना के वाहन में आग लग गई। इस हादसे में चार जवानों की मौत हो गई। मृतकों की तादाद बढ़ने की आशंका हैं। आग लगने की वजह अभी तक पता नहीं चल पाई है। पुलिस और सेना के जवान मौके पर मौजूद हैं और घायलों को अस्पताल भेजा जा रहा है।

शुरुआती जांच में सामने आया है कि बिजली गिरने से ट्रक में आग लगी। वहीं सेना के ट्रक पर ग्रेनेड से हमले का भी शक जताया गया है। सेना के सूत्रों का कहना है कि आग लगने की तीन वजह सामने आई हैं- ब्लास्ट, ग्रेनेड अटैक और बिजली गिरना। हादसे वाली जगह पर बारिश हो रही थी। सेना सभी एंगल की जांच कराएगी।

बताया जा रहा है कि जहां हादसा हुआ वो इलाका पुंछ से 90 किलोमीटर दूर है। सेना के वाहन में आग इतनी भयंकर लगी थी कि काफी दूर से इसे देखा जा सकता था। सेना मामले की जांच में गंभीरता से लगी हुई है। स्थानीय लोगों से भी इस बारे में पूछताछ की जा रही है। सेना के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं।