बाबा का ढाबा के बुजुर्ग मालिक ने मददगार पर ही लगाया पैसे हड़पने का आरोप, पुलिस से की शिकायत

Baba Ka Dhaba: गौरव वासन ने बाबा के ढाबा की लाचारी का वीडियो सोशल मीडिया पर डाला था, जिसके बाद बुजुर्ग मालिकों को पूरे देश से मदद मिली थी

Updated: Nov 02, 2020, 05:50 PM IST

Photo Courtesy: Indian Express
Photo Courtesy: Indian Express

नई दिल्ली। दक्षिणी दिल्ली के मालवीय नगर में स्थित 'बाबा का ढाबा' के मालिक कांता प्रसाद ने यूट्यूबर गौरव वासन के खिलाफ धोखाधड़ी की शिकायत की है। गौरव वासन ने 'बाबा का ढाबा' चलाने वाले बुजुर्ग दंपत्ति की लाचारी का वीडियो सोशल मीडिया पर डाला था, जिसके बाद बुजर्ग दंपत्ति के दिन बदल गए। इस वीडियो में बुजुर्ग दंपत्ति रो-रोकर यह कह रहे हैं कि लॉकडाउन के कारण उनकी बिक्री पर बुरी तरह से असर हुआ है और उन्हें अपना जीवन चलाने में परेशानी हो रही है। 

गौरव वासन ने उनके इस वीडियो को शेयर करते हुए लोगों से बुजर्ग दंपत्ति की मदद करने की अपील की थी। जिसके बाद अचानक से कई लोग बाबा के ढाबा पर आने लगे और कई लोगों ने पैसे देकर भी उनकी आर्थिक मदद की। हालांकि, अब कांता प्रसाद का कहना है कि यूट्यूबर गौरव वासन ने अपने और अपने करीबी लोगों के बैंक एकाउंट डिटेल सोशल मीडिया पर डालकर उनके नाम पर पैसे इकट्ठे किए, लेकिन मदद में मिली पूरी रकम उन्हें नहीं दी।

कांता प्रसाद ने गौरव वासन के खिलाफ यह शिकायत मालवीय नगर पुलिस थाने में की है। हालांकि, इस शिकायत पर अभी एफआईआर दर्ज नहीं की गई है। दक्षिणी जिले के डीसीपी अतुल कुमार ठाकुर ने कहा कि उन्हें एक शिकायत मिली है और इस संबंध में जांच की जा रही है।

कांता प्रसाद ने अंग्रेजी अखबार इंडियन एक्सप्रेस को बताया कि गौरव ने उन्हें मात्र दो लाख रुपये का एक चेक दिया है। प्रसाद ने आगे कहा कि शुरुआत में उनके पास बहुत से ग्राहक आते थे और हर दिन उनकी 10 हजार रुपये तक की कमाई हो जाती थी। लेकिन अब ग्राहक कम हो गए हैं और कमाई घटकर तीन से पांच हजार रुपये के बीच रह गई है। 

दूसरी तरफ गौरव वासन क कहना है कि वे मदद में मिले सारे पैसे कांता प्रसाद के अकाउंट में डाल चुके हैं। उन्होंने कहा कि वे नहीं चाहते थे कि बाबा परेशान हों, इसलिए उन्होंने अपना बैंक अकाउंट शेयर किया था। वासन ने 27 अक्टूबर की तीन रसीदें भी मीडिया को दिखाई हैं, जिनमें करीब 3.5 लाख रुपये कांता प्रसाद के अकाउंट में डाले जाने का विवरण है। जब कांता प्रसाद से इन अतिरिक्त पैसों के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वे अपना बैंक अकाउंट चेक नहीं करते हैं, इसलिए उन्हें कुछ खास नहीं पता है।