भारत की संप्रभुता और अखंडता से खिलवाड़ कर रही है बीजेपी, गलत नक्शा दिखाने पर कांग्रेस हमलावर

जियोस्पेशियल इनफॉर्मेशन रेगुलेशन बिल के अनुसार- कोई भी सोशल मीडिया प्लेटफार्म और एजेंसी, अगर भारत के नक्शे के साथ खिलवाड़ करे तो उसे 100 करोड़ रुपए का जुर्माना और 7 साल की सजा होगी: कांग्रेस

Updated: Jul 15, 2023, 01:21 PM IST

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी द्वारा जारी किए गए एक एनिमेशन वीडियो को लेकर कांग्रेस हमलावर है। कांग्रेस का आरोप है बीजेपी द्वारा जारी किए गए वीडियो में भारत का गलत नक्शा दिखाया गया। वहीं, सोशल मीडिया पर लोगों की तीखी प्रतिक्रिया के बाद बीजेपी ने ये वीडियो डिलीट कर दिया। 

कांग्रेस का कहना है कि जो वीडियो बीजेपी ने अपलोड किया था उसमें लद्दाख के अक्साई चिन वाले इलाके को चीन का हिस्सा दिखाया गया, साथ ही भारतीय भूभाग को पाकिस्तान का भी हिस्सा बताया गया है। कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान भाजपा के वीडियो वाला भारत का नक्शा दिखाकर सत्ताधारी दल पर भारत की संप्रभुता और अखंडता से खिलवाड़ करने का आरोप लगाया है।

कांग्रेस नेत्री सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि, 'भारतीय जनता पार्टी से बड़ा देशद्रोही और उससे बड़ा टुकड़े-टुकड़े गैंग इस देश में कोई नहीं है। आज 1 बजे के करीब BJP के हैंडल से एक एनीमेशन वीड‍ियो ट्वीट क‍िया गया। इस वीड‍ियो में भारत की जमीन का ह‍िस्‍सा चीन और पाक‍िस्‍तान में दिखाया गया है। अब ट्वीट ड‍िलीट कर भाग रहे हैं।'

सुप्रिया श्रीनेत ने आगे कहा, 'BJP ने भारत की संप्रभुता के साथ खिलवाड़ किया है, यह गलती नहीं गुनाह है। मोदी सरकार द्वारा लाई गई 'जियोस्पेशियल इनफॉर्मेशन रेगुलेशन बिल' के अनुसार- कोई भी सोशल मीडिया प्लेटफार्म और एजेंसी, अगर भारत के नक्शे के साथ खिलवाड़ करे तो उसे 100 करोड़ रुपए का जुर्माना और 7 साल की सजा होगी। अब भारतीय जनता पार्टी में जेल कौन जाएगा?'

सुप्रिया श्रीनेत ने आगे कहा कि, 'PM मोदी फ्रांस में कसीदे पढ़ रहे हैं और BJP भारत की संप्रभुता और अखंडता से खिलवाड़ कर रही है। ये BJP का असली चाल-चरित्र-चेहरा है। ये देश के टुकड़े कर रही है। PM मोदी और जेपी नड्डा को देश से माफी मांगनी चाहिए। 
हम भारत के नक्शे को अपने दिल में रखते हैं। ये हमारी आन-बान और शान है। और BJP इसके साथ खिलवाड़ कर रही है।'