गुजरात में ड्रग्स तस्करी करते पकड़ा गया BJP नेता विकास अहीर, बड़े नेताओं के साथ तस्वीरें वायरल
गुजरात की सूरत शहर पुलिस ने ड्रग्स के एक मामले में हिंदूवादी नेता और बीजेपी से जुड़े विकास अहीर समेत दो अन्य को अरेस्ट किया है। आरोप है कि विकास अहीर अपने आइसक्रीम पॉर्लर के जरिए एमडी ड्रग्स की बिक्री करता था।
अहमदाबाद। गुजरात की सूरत पुलिस ने बीजेपी नेता विकास अहीर समेत दो अन्य को ड्रग्स तस्करी के मामले में अरेस्ट किया है। आरोपी अपने आइसक्रीम पॉर्लर के जरिए एमडी ड्रग्स की बिक्री करता था।सोशल मीडिया पर मौजूद प्रोफाइल के अनुसार विकास अहीर हिंदू युवा वाहिनी गुजरात प्रदेश का अध्यक्ष रह चुका है। इसके साथ वह बीजेपी युवा माेर्चा से जुड़ा हुआ है।
सूरत पुलिस आयुक्त अनुपम सिंह गहलोत ने प्रेस कांफ्रेंस कर शहर में एमडी ड्रग्स की बिक्री के मामले में पुलिस कार्रवाई की जानकारी दी। गहलोत ने कहा कि सूरत में पहले ड्रग्स की खेप मुंबई से आती थी, लेकिन पुलिस की सख्ती के बाद इस धंधे में लिप्त लोगों ने मॉड्स ऑपरेंडी में बदलाव किया है। अब राजस्थान से जरिए सूरत में ड्रग्स की बिक्री कर रहे हैं। पुलिस ने विकास अहीर के साथ चेतन साहू और अनीश खान को गिरफ्तार किया है।
पुलिस के मुताबिक इनके पास से 354 ग्राम एमडी ड्रग्स मिला है। गहलोत ने कहा है कि जांच में सामने आया है कि आरोपी आइसक्रीम पॉर्लर की आड़ में एमडी ड्रग्स का धंधा कर रहे थे। ये टू व्हीलर से डिलीवरी भी करते थे। एनडीपीएस एक्ट में अरेस्ट आरोपियों की संपत्ति की जांच भी जा रही है। अवैध और काली कमाई से अर्जित की गई संपत्ति को सील किया जाएगा।
मामले पर कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने भाजपा पर हमला बोला है। कांग्रेस नेता जिग्नेश मेवानी ने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा, 'सूरत में भाजपा का एक पदाधिकारी 50 लाख के MD ड्रग्स के साथ पकड़ा गया। आपके बच्चों को हिंदू-मुस्लिम और ड्रग्स के सेवन में उलझाकर खुद करोड़ों की मलाई चाट रहे है। सावधान और सचेत रहे इन चिंटुओ से।'